गावस्‍कर ने बताई विराट कोहली की बल्‍लेबाजी की बड़ी खामी, कहा- 6 ओवरों में हो जाए ये काम तो अलग होंगे हालात

गावस्‍कर ने बताई विराट कोहली की बल्‍लेबाजी की बड़ी खामी, कहा- 6 ओवरों में हो जाए ये काम तो अलग होंगे हालात

शनिवार का दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खराब रहा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ ये बल्लेबाज फिर फेल हो गया और गोल्डन डक (Golden Duck) का शिकार हो गया. विराट कोहली पांचवीं बार गोल्डन डक पर आउट हुए. ऐसे में विराट जब पवेलियन लौट रहे थे तब उनका सिर नीचे थे और पूरे स्टेडियम में शांति पसर गई थी. विराट के खराब फॉर्म पर कई दिग्गज सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है और ये बताया है कि आखिर उनसे कहां गलती हो रही है.


मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नौ विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद ने बैंगलोर के 69 रन के छोटे से लक्ष्य को एक विकेट खोकर आठ ओवर में ही हासिल कर लिया. केन विलियमसन की अगुआई में हैदराबाद की यह इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है.