शनिवार का दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खराब रहा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ ये बल्लेबाज फिर फेल हो गया और गोल्डन डक (Golden Duck) का शिकार हो गया. विराट कोहली पांचवीं बार गोल्डन डक पर आउट हुए. ऐसे में विराट जब पवेलियन लौट रहे थे तब उनका सिर नीचे थे और पूरे स्टेडियम में शांति पसर गई थी. विराट के खराब फॉर्म पर कई दिग्गज सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है और ये बताया है कि आखिर उनसे कहां गलती हो रही है.
पहली गेंद से मारना शुरू कर देना चाहिए
विराट कोहली ने पिछले तीन साल से किसी भी फॉर्मेट में अब तक शतक नहीं जड़ा है. वो लगातार दो बार आईपीएल 2022 सीजन में डक का शिकार हो चुके हैं. विराट के लिए सबसे बुरा ये रहा है कि, पहले इस खिलाड़ी की कप्तानी गई और फिर बाद में विराट का फॉर्म भी चला गया. आईपीएल के पहले दो मुकाबले में 40-40 की पारी खेलने वाले विराट का बल्ला तब से खामोश है. ऐसे में सुनील गावस्कर ने कहा कि, इस बात का पता लगाना बेहद मुश्किल है जब एक बल्लेबाज पहली गेंद पर ही आउट हो जाता है. आप ये नहीं बता सकते कि बल्लेबाज का पांव गलत जा रहा है या फिर उनकी बल्लेबाजी सही नहीं हो रही. लेकिन मेरा मानना है कि, अगर कोई बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट हो जाता है तो उसे बल्ला पकड़कर पहली गेंद से ही मारना चालू करना देना चाहिए.
गावस्कर ने आगे कहा कि, किसी भी मैच के लिए सबसे बेहतरीन यही होता है कि ओपनर्स बेहतरीन प्रदर्शन करें. लेकिन विराट पावरप्ले में ही आउट हो गए. ऐसे में अगर ओपनर्स पहले 6 से 8 ओवर खेल जाते तो यहां हालात कुछ और होते.
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नौ विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद ने बैंगलोर के 69 रन के छोटे से लक्ष्य को एक विकेट खोकर आठ ओवर में ही हासिल कर लिया. केन विलियमसन की अगुआई में हैदराबाद की यह इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है.