नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने पिछले हफ्ते बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 (IPL 2022) से तत्काल प्रभाव से हटने का फैसला करते हुए सभी को चौंका दिया था. इसके बाद उन्होंने अगले ही दिन यह साफ कर दिया कि वह अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहते हैं इसलिए वो अपना नाम वापस ले रहे हैं. रॉय को नए फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने बेंगलुरु में दो दिवसीय नीलामी में दो करोड़ रुपये में साइन किया था. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे क्रिकेटर के आगामी टूर्नामेंट से अचानक पीछे हटने के फैसले ने गुजरात को मुश्किल में डाल दिया जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने तुरंत रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी ने रॉय के बदले एक बल्लेबाज की तलाश कर ली है लेकिन अब तक इस बात पर मुहर नहीं लगी है.
रहमनुल्लाह गुरबाज को किया शामिल
8 मार्च को, रहमनुल्लाह गुरबाज ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित होने के बाद एक पोस्ट शेयर किया, लेकिन फ्रेंचाइजी की ओर से अब तक इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अब, यह देखा जाना बाकी है कि क्या गुजरात की फ्रेंचाइजी भी अपनी तरफ से आगे जाकर इसकी पुष्टि करेगी या नहीं. मिस ऐनक नाइट्स के लिए 2017 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू के बाद से, गुरबाज ने दुनिया भर में विभिन्न फ्रेंचाइजी टी20 लीग खेली हैं, जिसमें खुलना टाइटन्स, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, मुल्तान सुल्तान्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड और जाफना किंग्स जैसी टीमें शामिल हैं. गुरबाज को उनके छक्के मारने की कला के लिए जाना जाता है. 20 साल का ये बल्लेबाज अब तक कुल 69 करियर टी20 मैचों में कुल 113 छक्के जड़ चुका है. वहीं अब तक इस बल्लेबाज ने 9 वनडे, 12 टी20 खेले हैं.
गुरबाज का रिकॉर्ड
20 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल में 531 रन बनाए हैं, जिसमें 29.5 के औसत से दो अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका टॉप स्कोर 79 का है. युवा खिलाड़ी ने हाल ही में पीएसएल 2022 में इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने 139 रन बनाए थे. 27.80 के औसत और 180.51 की स्ट्राइक रेट 6 मैचों में उनके कुल 139 रन थे.
गुजरात टाइटंस की अगुवाई भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या करेंगे जो टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. टाइटंस 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नए खिलाड़ियों वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.