हर्षल पटेल ने रचा ऐसा कीर्तिमान जो बुमराह जैसे गेंदबाज भी न कर सके

हर्षल पटेल ने रचा ऐसा कीर्तिमान जो बुमराह जैसे गेंदबाज भी न कर सके

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) भारतीय क्रिकेट के लिए एक सागर की तरह है. जिसमें से हर साल मोती की तरह कुछ न कुछ खिलाड़ी निकल कर सामने आते है और विश्व क्रिकेट में अपनी चमक बिखेर देते हैं. कुछ इसी तरह का कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए हर्षल पटेल ने कर दिखाया है. अब वह आईपीएल के किसी एक सीजन में अपनी करामाती गेंदबाजी से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले न सिर्फ पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं बल्कि उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बूम-बूम जसप्रीत बुमराह को भी पछाड़ दिया है.

अबूधाबी के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ आरसीबी के हर्षल पटेल ने एक बार फिर कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और मैच के दौरान उन्होंने कुल तीन विकेट चटकाए. जिससे हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 141 रन ही बना सकी. इस तरह तीसरा विकेट लेते ही हर्षल आईपीएल इतिहास के किसी एक सीजन में सबसे अधिक 28 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. जबकि इससे पहले आईपीएल के 2020 सीजन में 27 विकेट लेने के साथ यह रिकार्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था.

ब्रावो को पछाड़ने का भी सुनहरा मौका 

आईपीएल के किसी सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट लेने का रिकार्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो के नाम हैं. जो उन्होंने आईपीएल 2013 में कायम किया था. ऐसे में हर्षल अगर आगामी मैचों में पांच विकेट और ले लेते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में किसी सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज़ :-

खिलाड़ीविकेटसीजन 
ड्वेन ब्रावो32 2013
कैगिसो रबाडा30 2020 
लसिथ मलिंगा28 2013 
हर्षल पटेल28*2021  
जसप्रीत बुमराह272020