कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मिली हार के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को सोशल मीडिया पर खूब टारगेट किया जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में केकेआर को 7 रन से हार मिली जिसके बाद 35 साल के सौराष्ट्र के खिलाड़ी पर फैंस हमला बोल रहे हैं. कई फैंस ऐसे भी जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोलकाता को अंतिम के 2 ओवरों में जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी. इस दौरान एक तरफ उमेश यादव खड़े थे और दूसरे छोर से जैक्सन 3 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन ये बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और 8 रन बनाकर आउट हो गया.
जैक्सन का खराब प्रदर्शन
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खिलाड़ी को फैंस के जरिए इतनी ज्यादा फजीहत झेलनी पड़ी है. जैक्सन के अलावा यहां पैट कमिंस और डैनियल सैम्से जैसे खिलाड़ियों की भी फैंस ने जमकर आलोचना की है. राजस्थान के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी लोगों ने टारगेट किया है. बता दें कि केकेआर की हार के बाद अब टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अपना मुकाबला जीत जाती है तो केकेआर यहां 8वें पायदान पर पहुंच सकती है.
फैंस ने बोला हमला
जैक्सन पर अब फैंस लगातार हमला बोल रहे हैं. राहुल नाम के एक फैन ने कहा है कि, आपसे बेहतर एक गेंदबाज कैसे प्रदर्शन कर सकता है. वहीं अभिषेक ने कहा कि, आप कीपिंग नहीं कर सकते, बल्लेबाजी नहीं कर सकते, हमेशा आप एक्टिव नहीं रहते. इससे अच्छा तो आपको ड्रॉप कर देना चाहिए. इसके अलावा एक और फैन ने कहा कि, अंग्रेजी नाम और टैटू होने से आप कूल नहीं कहला सकते. आपको पता होना चाहिए की मैच कैसे खत्म किया जाता है. आपको अपनी टीम पर बोझ नहीं बनना चाहिए.