खौफनाक IPL : विराट कोहली पहली गेंद पर आउट, पिच पर खड़े होकर मुस्‍कुराते रहे और फिर...

खौफनाक IPL : विराट कोहली पहली गेंद पर आउट, पिच पर खड़े होकर मुस्‍कुराते रहे और फिर...

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 31वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया मगर लखनऊ के गेंदबाज दुश्मंत चमीरा ने पहले ही ओवर में अनुज रावत (4) और उसके बाद ओवर की अगली ही गेंद पर विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट कर आरसीबी के फैंस के बीच सन्‍नाटा पसरा दिया. कोहली ने चमीरा की पहली ही गेंद पर स्‍क्‍वायर कट खेला जो सीधे दीपक हुड्डा के हाथ में गई. पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद विराट कोहली कुछ देर तक पिच पर खड़े रहे और बेबसी में मुस्‍कुराते रहे. इसके बाद वो निराशा के साथ पवेलियन लौट गए. आईपीएल इतिहास में 5 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ जब कोहली गोल्डन डक का शिकार बने.

पांच साल बाद आईपीएल में हुआ ऐसा 
इंडियन प्रीमियर लीग में ये पांच साल में दूसरा मौका है जब विराट कोहली गोल्‍डन डक का शिकार बने हैं. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान के तौर पर विराट साल 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे. वैसे विराट लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल के मौजूदा 15वें सीजन में विराट ने अब तक 7 मैचों में 19.83 की औसत और 123.95 के स्‍ट्राइक रेट से सिर्फ 119 रन ही बनाए हैं. उनका उच्‍चतम स्‍कोर 48 रन है. इस दौरान उन्‍होंने नौ चौके और दो छक्‍के लगाए हैं.