IPL 2022 के लिए हैदराबाद का पूरा शेड्यूल आया सामने, यहां जाने कब किससे होगी कड़ी टक्कर

IPL 2022 के लिए हैदराबाद का पूरा शेड्यूल आया सामने, यहां जाने कब किससे होगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होना है और इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदरबाद (Sunrisers Hyderabad) भी खिताब पर कब्जा जमाने के लिए तैयार है और लीग चरण में हैदराबाद (Hyderabad) का पहला मुकाबला 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से खेला जाना है. विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया. जिसके चलते इनकी टीम में काफी शानदार बैलेंस भी नजर आ रहा है. आईपीएल के 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं और इसके बाद 4 नॉकआउट मुकाबले ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई से दूर अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं. ऐसे में चलिए डालते हैं, हैदराबाद के पूरे आईपीएल 2022 शेड्यूल (IPL 2022 Schedule) पर एक नजर :- 

आईपीएल 2022 के लिए हैदराबाद का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है :- 

29 मार्च - बनाम राजस्थान रॉयल्स - एमसीए स्टेडियम, पुणे - 7.30 बजे


9 अप्रैल - बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - डीवाई पाटिल स्टेडियम - 3.30 बजे


11 अप्रैल - बनाम गुजरात टाइटन्स - डीवाई पाटिल स्टेडियम - 7.30 बजे


15 अप्रैल - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - सीसीआई - 7.30 बजे


17 अप्रैल - बनाम पंजाब किंग्स - डीवाई पाटिल स्टेडियम - 3.30 बजे


23 अप्रैल- बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - सीसीआई - 7.30 बजे


27 अप्रैल - बनाम गुजरात टाइटन्स - वानखेड़े स्टेडियम - 7.30 पीएम


1 मई - बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - एमसीए स्टेडियम, पुणे - 7.30 बजे


5 मई - बनाम दिल्ली कैपिटल्स्स - सीसीआई -7.30 बजे


8 मई - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - वानखेड़े स्टेडियम - 3.30 बजे


14 मई - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - एमसीए स्टेडियम, पुणे - 7.30 बजे


17 मई - बनाम मुंबई इंडियंस - वानखेड़े स्टेडियम - 7.30 बजे


22 मई - बनाम पंजाब किंग्स - वानखेड़े स्टेडियम - 7.30 बजे


आईपीएल 2022 के लिए हैदराबाद की टीम इस प्रकार है :- केन विलियमसन, अब्दुल समद, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्‍वर कुमार, जे. सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्‍यागी, टी. नटराजन, मार्को यानसिन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, एडन मार्क्रम, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फरूकी.