IPL 2022: मैच से पहले हाथ पर लिखी जीत की दास्तां, फिर 42 रन ठोक केकेआर के लिए तोड़ा हार का सिलसिला

IPL 2022: मैच से पहले हाथ पर लिखी जीत की दास्तां, फिर 42 रन ठोक केकेआर के लिए तोड़ा हार का सिलसिला

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी 42 रन की मैच जिताऊ पारी के दम पर केकेआर को लगातार 5 हार के बाद जीत दिला दी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 47वें मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो नीतीश राणा (Nitish Rana) और रिंकू सिंह रहे. मैच के बाद रिंकू ने कहा कि, अलीगढ़ के कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं लेकिन वह उत्तर प्रदेश जिले से आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. वहीं मैच के बाद रिंकू ने नीतीश राणा के साथ इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा जिसे देखकर सभी चौंक गए.

 

मैच से पहले हथेली पर लिख डाले रन

नीतीश राणा के साथ मैच के बाद इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने कहा कि, आज की पारी को लेकर उन्हें कल से ही आत्मविश्वास था. इसलिए उन्होंने अपने हाथ पर 50 रन लिख डाले थे. रिंकू ने कहा कि, उन्हें पता था कि वो अच्छा करेंगे इसलिए उन्होंने अपनी हथेली पर 50 नॉटआउट लिख दिया था. 

 

अब जाकर हुए टीम में पक्के

केकेआर के बल्लेबाज ने 2018 में आईपीएल में डेब्यू करने के बावजूद कोलकाता के लिए केवल 10 मैच खेले हैं. अब, हालांकि, चीजें बदल गई हैं क्योंकि रिंकू सिंह प्लेइंग इलेवन में नियमित हो गए हैं और वह आईपीएल में पांच साल बाद मौका मिलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. मैच के बाद रिंकू ने कहा कि, "बहुत सारे खिलाड़ी अलीगढ़ से रणजी खेल चुके हैं, लेकिन मैं आईपीएल में खेलने वाला पहला खिलाड़ी हूं. यह एक बड़ी लीग है और जाहिर तौर पर काफी दबाव है. मैं पिछले पांच साल से मौका पाने का इंतजार कर रहा हूं. 

 

रिंकू ने आगे कहा कि, "मैंने बहुत मेहनत की, चोट से वापसी की और घरेलू सर्किट पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तो भैया (राणा) और बाज (मैकुलम) ने मुझे अंत तक रुकने और इसे खत्म करने के लिए कहा." बता दें कि, राजस्थान को 152/5 पर सीमित करने के बाद, केकेआर की पारी धीरे-धीरे शुरू हुई क्योंकि टीम ने सलामी बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत और एरोन फिंच को जल्दी खो दिया, लेकिन फिर कप्तान श्रेयस अय्यर (34) और नीतीश राणा की मदद से टीम वापस पटरी पर लौटी.

 

नीतीश राणा ने छक्के के साथ केकेआर को जीत दिलाई. राणा अंत तक 48 रन पर नाबाद रहे जबकि रिंकू सिंह ने 23 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.