सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 24 अप्रैल को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस कैंप का हिस्सा हैं. तेंदुलकर अपने जन्मदिन का जश्न आज टीम के खिलाड़ियों को कोच के साथ मना रहे हैं. तेंदुलकर का 25 साल का शानदार करियर रहा और उन्होंने अलग अलग लेवल पर अनगिनत खिलाड़ियों के साथ खेला. खेल में सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक, तेंदुलकर ने अपना बहुमूल्य ज्ञान भी खिलाड़ियों के साथ साझा किया और उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मिश्रा को याद आए पुराने दिन
सचिन के जन्मदिन के अवसर पर, भारत के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने आईसीसी हॉल ऑफ फेमर को उनके सर्वोच्च टेस्ट स्कोर के लिए धन्यवाद दिया. मिश्रा का 84 रन का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 2011 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. मिश्रा ने लिखा कि, "क्रिकेट के भगवान सचिन पाजी को जन्मदिन की बधाई. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ हमारे 144 रन के स्टैंड के दौरान आपने जिस तरह से मुझे प्रेरित किया था, वो अभी भी याद है. मेरा सर्वोच्च टेस्ट स्कोर आपके निरंतर प्रोत्साहन के कारण ही आ पाया था.
बता दें कि, जब मिश्रा बीच में सचिन के साथ बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर 118/3 था. मिश्रा और सचिन एक ओवर के अंतराल में आउट हुए. दोनों का विकेट विकेट गिरते ही भारत की पूरी टीम 283 रन पर आउट हो गई. टीम ने ये मुकाबला एक पारी और 8 रन से गंवा दिया था जहां टीम इंडिया इस सीरीज के चारों मैच हार गई थी. सचिन उस दौरान ओवल टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए. सचिन ने टेस्ट में शतक साल 2011 जनवरी से नहीं लगाया था जहां अंत में ये साल 2012 में वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 100वां शतक आया.