'शराब के नशे में मुझे 15वीं मंजिल की बालकनी से टांग दिया था', चहल ने मुंबई के क्रिकेटर को लेकर किया खौफनाक खुलासा

'शराब के नशे में मुझे 15वीं मंजिल की बालकनी से टांग दिया था', चहल ने मुंबई के क्रिकेटर को लेकर किया खौफनाक खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ 7 साल तक रहने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) फैंस के फेवरेट बन गए थे. अपनी फ्रेंचाइजी के लिए इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन इस साल चहल को नई फ्रेंचाइजी के रूप में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का साथ मिला है. चहल ने मुंबई इंडियंस के साथ साल 2013 में शुरुआत की थी लेकिन एक साल बाद ही ये खिलाड़ी बैंगलोर के साथ जुड़ गया. लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के साथ एक वीडियो में चहल ने ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में कोई नहीं जानता है.


खिलाड़ी ने 15वीं मंजिल से लटकाया था

चहल ने मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी का नाम लिए बिना कहा कि, साल 2013 में उनकी जान जाते-जाते बची थी. दरअअसल मैंने यह स्टोरी कभी किसी से नहीं कही है, आज मैं इसके बारे में बताता हूं, साल 2013 में मैं मुंबई इंडियंस की टीम का सदस्य था. हमारा एक मैच बेंगलोर में हुआ था. मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को आपस में मिलने के लिए बुलाया गया था. मैं उसका नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन वहां एक खिलाड़ी था, जो शराब के नशे में था, वह बहुत ज्यादा नशे में था. वो मुझे काफी देर से घूर रहा था. उसने मुझे बुलाया, वह मुझे बाहर ले गया और उसने मुझे 15वीं मंजिल की बालकनी में टांग दिया. चहल जब यह खुलासा कर रहे थे तो उनके साथ अश्विन और नायर भी मौजूद थे.


मैंने उसे जोर से पकड़ लिया था

चहल ने अपने डरावने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि, जब उस क्रिकेटर ने मेरे साथ ऐसा किया तो मैं पूरी तरह डर गया था. मैंने उस खिलाड़ी को जोर से पकड़ लिया था. मेरे हाथ उसके गले पर लिपटे हुए थे. अगर मेरा हाथ छूट जाता तो मैं 15वीं मंजिल से नीचे गिर जाता. लेकिन कुछ समय बाद बाकी के खिलाड़ी भी वहां आ गए और तब जाकर मैं सुरक्षित हुआ. नीचे उतरने के बाद मैं इतना डर गया था कि मुझे बेहोश जैसा महसूस हो रहा था. मुझे कुछ लोगों ने पानी दिया और फिर मैं अपने होश में आया. लेकिन उस दिन मैंने ये तो जरूर सीख लिया कि बाहर जाते समय आपको कितना जिम्मेदार होना पड़ता है. ये एक ऐसा किस्सा है जिसे मैं आज तक भुला नहीं पाया हूं.

बता दें कि चहल के वीडियो के वायरल होने से पहले अब तक न तो मुंबई ने इसको लेकर कोई खुलासा किया था और न ही किसी और ने. लेकिन अब सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है जहां फैंस भी चौंक गए हैं.