'मैं सबसे पहले अपने दिमाग को स्कैन करूंगा', क्रिस्टियानो रोनाल्डो बनने पर विराट कोहली का जवाब

'मैं सबसे पहले अपने दिमाग को स्कैन करूंगा', क्रिस्टियानो रोनाल्डो बनने पर विराट कोहली का जवाब

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और इसमें उनका सबसे पसंदीदा खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) हैं. विराट ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें रोनाल्डो बेहद ज्यादा पसंद हैं. रोनाल्डो प्रीमियर लीग में मैनेचेस्टर यूनाइटेड के क्लब से खेलते हैं. रोनाल्डो को अपने अनुशासन, बेहतरीन खेल और गोल करने की काबिलियत के लिए जाना जाता है. ऐसे में जब विराट से एक इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया कि अगर वो एक सुबह उठते हैं और उन्हें पता चलता है कि वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं तो वो सबसे पहले क्या करेंगे. इसपर विराट ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. 

साल 2016 में टूटा था विराट का दिल

विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ये यूट्यूब चैनल पर जवाब देते हुए कहा कि, अगर मैं एक सुबह क्रिस्टियानो रोनाल्डो बना तो मैं सबसे पहले अपने दिमाग को स्कैन करूंगा और ये पता करूंगा कि इतना ज्यादा मेंटल स्ट्रैंथ कहां से आता है. वहीं एक दूसरे वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि, किस एक मैच ने उनका दिल तोड़ दिया था? इसपर विराट ने कहा कि ऐसे दो मुकाबले हैं और दोनों ही साल 2016 के हैं. पहला मैच आईपीएल फाइनल है जिसमें टीम ने दमदार तरीके से लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया था लेकिन टीम अंत में 8 रन से हार गई.

विराट ने यहां दूसरे मुकाबले को लेकर कहा कि, ये आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था जो वेस्टइंडीज के खिलाफ था. इस मैच में विराट ने 47 गेंदों में 89 रन बनाए थे. इस तरह टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद टीम 7 विकेट से अंत में मैच हार गई.