लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर उनकी बची हुई उम्मीदों को भी खत्म कर दिया है. राहुल एंड कंपनी ने मुंबई को जैसे ही मात दी टीम ने लगातार अपना 8वां मुकाबला भी गंवा दिया. लेकिन इन सबके बीच क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) पूरे मैच में छाए रहे, कारण थे कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard). बड़ौदा के ऑलराउंडर ने मैच में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए जिसमें एक विकेट पोलार्ड का भी था. वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज मुंबई को जीत दिलाने में विफल रहा और 19 गेंद पर सिर्फ 20 रन ही बना पाया. ऐसे में क्रुणाल ने जैसे ही पोलार्ड का विकेट लिया वो उनपर चढ़ गए और उनके माथे पर किस कर डाला. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्रुणाल पांड्या ने जैसे ही पोलार्ड को आउट किया था, उन्होंने उनके सिर को पकड़कर किस कर लिया जिसके बाद फैंस को भी ये पसंद नहीं आया. इन सबके बीच शेन वॉटसन ने अपने और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का भी वो किस्सा याद किया जो साल 2015 वर्ल्ड के क्वार्टफाइनल में हुआ था. वॉटसन फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच हैं. वॉटसन ने कहा कि पांड्या को ऐसा नहीं करना चाहिए था. अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं अपना आपा खो देता चाहे वो मेरे कितने अच्छे दोस्त क्यों न होते.
बता दें कि पोलार्ड भी इस मामले पर अपना बयान दे चुके हैं, उन्होंने कहा था कि, विकेट्स के संग्रह में आपका स्वागत है क्रुणाल पांड्या. आप जानते हैं कि मैं अपनी गेंदबाजी को लेकर कितना गंभीर हूं. अंत में यह 1-1 था. यह अच्छा मजाक था.