नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी 2022 सीजन को लेकर बायो बबल (Bio Bubble) तोड़ने के खिलाफ काफी कड़े नियम बनाए गए हैं. जिनका पालन न करने पर फ्रेंचाइजी पर 1 करोड़ का जुर्माना तो खिलाड़ियों पर बैन लगाने तक का प्रावधान शामिल है. 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL 2022) के आगामी सीजन को लेकर अधिकतर फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों ने मैदान में उतरकर तैयारियां शुरू कर दी हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस बार कड़े नियम के साथ बायो बबल को और कठिन बना दिया है. जिससे इस बार आईपीएल का सफल आयोजन कराया जा सके.
साल 2021 में हुआ था बायो बबल का उल्लंघन
गौरतलब है कि पिछले साल 2021 आईपीएल सीजन भी भारत में खेला जा रहा था लेकिन बायो बबल में कुछ लोगों के बाहर से आ जाने के कारण कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ था और बोर्ड को पूरा टूर्नामेंट तत्काल प्रभाव से स्थगित करके बाद में यूएई में कराना पड़ा था. ऐसी स्थिति इस बार भी सामने न आए इसके लिए बीसीसीआई ने अब बायो बबल के अंदर रहने और इससे बाहर आने-जाने के लिए कड़े नियम बना डाले हैं.
किसी खिलाड़ी ने बायो बबल तोड़ा तो क्या होगी सजा?
आईपीएल 2022 के दौरान अगर कोई खिलाड़ी बायो बबल से पहली बार बाहर जाता है तो उसे वापसी पर 7 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. इस दौरान 7 दिन तक उसकी टीम जितने भी मैच खेलती है उसे उसकी मैच फीस भी नहीं मिलेगी. वहीं अगर खिलाड़ी दोबारा बायो बबल तोड़ता है तो क्वारंटीन के साथ उसे एक मैच का बैन भी झेलना पड़ेगा. इतना ही नहीं दो बार गलती करने के बाद अगर तीसरी बार भी खिलाड़ी बायो बबल तोड़ता है तो उसे पूरे सीजन से बाहर कर दिया जाएगा और फिर टीम को कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगी.
किसी खिलाड़ी के पारिवार के सदयस्य ने बायो बबल तोड़ा तो क्या होगी सजा?
करीब दो से ढाई महीने तक चलने वाले आईपीएल में अगर किसी खिलाड़ी के परिवार का कोई सदस्य आईपीएल बायो बबल का उल्लंघन करता है तो उन्हें 7 दिन तक का क्वारंटीन झेलना होगा. इसके अलावा अगर दूसरी बार गलती करते हैं तो उन्हें न सिर्फ बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा बल्कि उससे सम्बंधित खिलाड़ी को 7 दिन तक के क्वारंटीन पर भेज दिया जाएगा.
किसी बाहरी ने की टीम में एंट्री तो 1 करोड़ का जुर्माना
आईपीएल 2022 के दौरान अगर कोई फ्रेंचाइजी टीम किसी बाहरी सदस्य को टीम के बायो बबल में प्रवेश देती है तो उसे बड़ी सजा के रूप में 1 करोड़ तक जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके अलावा अगर यही गलती दोबारा होती है तो टीम की अंकतालिका से एक अंक कटेगा जबकि तीसरी बार ऐसा होने पर दो अंक काटे जाएंगे.
कोरोना टेस्ट न कराने पर भी लगेगा भारी जुर्माना
आईपीएल के दौरान अगर कोई खिलाड़ी पहली बार कोरोना टेस्ट गाइडलाइन्स के अनुसार नहीं कराता है या उसका टेस्ट मिस हो जाता है तो उसे पहले सिर्फ चेतावनी दी जाएगी. इसके बाद दोबारा यही गलती करता है तो उस पर 75 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा यह खिलाड़ी या सदस्य तब तक स्टेडियम और टीम के साथ किसी गतिविधि में भी शामिल नहीं हो सकेगा. जब तक वह अपने कोरोना टेस्ट को पूरा नहीं कर लेता है.