एक दशक तक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी बल्लेबाजी के दम पर डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाते रहे. पूरा देश इस बल्लेबाज को तब तक जान चुका था. निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव के टैलेंट को उस वक्त असली पहचान मिली जब इस बल्लेबाज ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की फ्रेंचाइजी को साल 2014 में ट्रॉफी दिलाई थी. साल 2018 में जब ये बल्लेबाज मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ तो सूर्य का पूरा करियर ही बदल गया. इस दौरान सूर्य को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और तब से लेकर अब तक सूर्य ने वापस मुड़कर नहीं देखा है.
रोहित ने दिया मेरा पूरा साथ
दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अब जमकर रन बना रहा है और सीजन दर सीजन मुंबई को जीत दिलाने में मदद कर रहा है. साल 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की सफलता के पीछे इस बल्लेबाज का बड़ा हाथ है. इतने दमदार प्रदर्शन के बावजूद भी सूर्य का एक सपना अधूरा रह गया और वो उस वक्त टीम इंडिया में डेब्यू नहीं कर पाए. सूर्यकुमार यादव ने अब कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि, वो रोहित शर्मा ही थे जिन्होंने सूर्य को हमेशा आगे बढ़ने और लगातार मेहनत करने का हौंसला दिया. साल 2020 में अपने जन्मदिन को याद करते हुए सूर्य ने कहा कि, रोहित ने मुझे बताया था कि वो दिन दूर नहीं कि जब मैं जल्द ही भारत के लिए डेब्यू करूंगा.
इसके अलावा रोहित ने सूर्य से ये भी कहा था कि उन्हें लगातार रन बनाने होंगे और सेलेक्शन कमेटी के दरवाजे को खटखटाते रहना होगा. सूर्य ने आगे बताया कि, रोहित शर्मा हमेशा मेरे पीछे रहे. वो हमेशा मुझे रन बनाने के लिए कहते थे और ये भी बोलते थे कि तुम हमेशा दरवाजा खटखटाते रहो, अगर ये नहीं खुलता है तो अंत में इस तोड़ डालो.