इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जहां आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस तक के लिए शानदार जा रहा है. वहीं 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने वाली चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सितारे गर्दिश में डूबे हुए हैं. जिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार बार आईपीएल जीता. अब उन्हीं की कप्तानी में टीम आईपीएल के जारी सीजन में लगातार 5 मैच हार चुकी है. जिसके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की जहां सोशल मीडिया पर जगहंसाई चल रही है. वहीं टीम की हार के साथ उनका बल्ला भी नहीं साथ दे रहा है.
राहुल ने जड़ा शतक
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस अपना 6वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेल रही है. जिसमें लखनऊ के कप्तान राहुल ने बल्ले से कहर बरपा डाला और अपने 100वें मैच में शतक जड़ डाला. राहुल की धमाकेदार 103 रनों की पारी से लखनऊ ने पहले खेलते हुए मुंबई को 200 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
रोहित फिर हुए फ्लॉप
इस तरह लखनऊ के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत के बार फिर खराब रही और उसके सलामी बलेल्बाज कप्तान रोहित शर्मा 7 गेंदों में एक चौके के साथ 6 रन बनाकर चलते बने. उन्हें आवेश खान ने अपना शिकार बनाया. इस तरह बतौर कप्तान अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए तरस रहे रोहित शर्मा का बल्ला भी इस सीजन अभी तक शांत ही रहा है. जिसके चलते आईपीएल में खेल गए अभी तक 6 मैचों में रोहित के बल्ले से कुल 114 रन ही निकले हैं. इसमें सबसे अधिक 41 रनों की सर्वोच्च पारी शामिल है. इस तरह रोहित का बल्ला न चलना भी मुंबई के लिए बड़ी चिंता बना हुआ है.
सूर्य और तिलक ने मुंबई को संभाला
वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के आउट होने के बाद एक बार फिर मुंबई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरी और 57 रन पर उनके तीन बल्लेबाज इशान किशन (13) , रोहित शर्मा (6) और डेवाल्ड ब्रेविस (31) पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को संभाला. जिसके चलते खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 200 रनों के जवाब में 13 ओवर में तीन विकेट पर ही 116 रन बना डाले थे. सूर्य (33) और तिलक (23) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे.