नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मैदान पर तो टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलता ही है, साथ ही मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर भी फ्रेंचाइजियों के बीच तीखी नोंक-झोंक होना आम बात है. ऐसा ही कुछ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants) के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश (Dodda Ganesh) को लखनऊ फ्रेंचाइजी का आरसीबी को लेकर सोशल मीडिया पर किया गया तंज नागवार गुजरा है. डोडा गणेश आरसीबी को बेटा कहे जाने पर बुरी तरह भड़क उठे और उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को ये शब्द हटाने तक को कह दिया.
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट किया, आरसीबी बेटा, तुमसे न हो पाएगा. बस इसी ट्वीट पर कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश बुरी तरह भड़क उठे. उन्होंने कहा, दोस्ताना हंसी मजाक का क्रिकेट में हमेशा स्वागत है, लेकिन ट्रोलिंग को सही नहीं ठहराया जा सकता. एक नई टीम उस टीम को बेटा कहकर बुला रही है जो आईपीएल की शुरुआत यानी साल 2008 से ही लीग का हिस्सा. इसे मजाक नहीं कहा जा सकता. डोडा गणेश ने एलएसजी को अपने ट्वीट में संशोधन की सलाह भी दे डाली.
आईपीएल 2022 के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें कप्तान फाफ डुप्लेसी के 96 रनों का अहम योगदान रहा. इसके अलावा शाहबाज अहमद ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की तरफ से दुश्मंता चमीरा और जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे. होल्डर ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए तो चमीरा ने 3 ओवर में 31 रन की एवज में दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी. टीम के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए जबकि कप्तान केएल राहुल ने 30 और मार्कस स्टोइनिस ने 24 रन बनाए. बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए.