सचिन के बेटे अर्जुन के समर्थन में भारतीय दिग्गज, कहा- तैयार थे तो मौका क्यों नहीं

सचिन के बेटे अर्जुन के समर्थन में भारतीय दिग्गज, कहा- तैयार थे तो मौका क्यों नहीं

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ये अब तक का सबसे खराब सीजन रहा है. टीम ने 13 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीते हैं. पांच बार की आईपीएल चैंपियन फिलहाल 6 पॉइंट्स के साथ आखिरी पायदान पर है. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम इस सीजन को जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी. ऐसे में टीम को अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ खेलना है जहां टीम ये मैच जीतकर टूर्नामेंट को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम यहां दो अहम पॉइंट्स लेकर टॉप 4 में एंट्री करना चाहेगी. टीम के फिलहाल 13 मैच में 14 पॉइंट्स हैं. लेकिन इन सबके बीच जिस एक खिलाड़ी पर सभी का फोकस है वो अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) हैं. सचिन के बेटे को अब तक इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, ऐसे में दिल्ली का मैच वो एक मैच हो सकता है.

कैफ का समर्थन

अर्जुन लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर हैं जिन्हें मुंबई ने 30 लाख रुपए में खरीदा था. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी डाली है जिसमें उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को यॉर्कर गेंद डालते हुए वीडियो शेयर किया है. ऐसे में अब कई दिग्गज अर्जुन को मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में शामिल करने की बात कह रहे हैं. अर्जुन ने अब तक अपना पहला आईपीएल मैच नहीं खेला है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ ने कहा कि, अगर अर्जुन पहले ही मैच खेलने के लिए तैयार थे तो अब तक उन्हें मौका दे देना चाहिए था. कैफ ने कहा कि, अर्जुन को लेकर मुंबई को अभी भी लगता है कि उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है. क्योंकि एक कप्तान अंतिम गेम में किसी खिलाड़ी को मौका देने का इंतजार क्यों करेगा. अगर वो बेहतरीन हैं तो उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहिए. 

कैफ ने आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा अंतिम मैच तक किसी खिलाड़ी को मौका देने का इंतजार करेंगे. दिल्ली के खिलाफ मैच में वो बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेंगे और मैच जीतना चाहेंगे. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं. अर्जुन को यहां मौका देना चाहिए क्योंकि वो टीम इंडिया के नेट गेंदबाज भी रह चुके हैं. शास्त्री ने कहा था कि, मैंने उन्हें नेट्स में देखा है. तेंदुलकर एक बड़े नाम हैं और उनका नाम बनाना काफी बड़ा काम है. लेकिन वो अच्छी गेंद फेंकते हैं. नई गेंद के साथ उन्हें मदद मिल सकती है और वो कमाल कर सकते हैं. उन्हें लंबाई का फायदा मिल सकता है. अगर उन्हें मौका मिलता है और वो अच्छा करते हैं तो टीम इंडिया के भविष्य के लिए ये अच्छी बात होगी.