आईपीएल शुरू होता है तो हर टीम का एक ही लक्ष्य होता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे और ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचे. सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने पहले मैच से ही दम भरना शुरू कर देती हैं ताकि लीग स्टेज खत्म होने पर टॉप 4 में आ जाए. इस बार के आईपीएल का लीग चरण खत्म होने की कगार पर है. पहले स्थान पर अभी दिल्ली कैपिटल्स है तो सबसे नीचे सनराइजर्स हैदराबाद. हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन तो बेहद ही खराब रहा है. 2016 की विजेता हैदराबाद ने इस सीजन कप्तान बदलकर भी देख लिया लेकिन उसके बाद भी उसे सिर्फ हार का मुँह देखने को मिला. अगर हैदराबाद की टीम अपने बचे हुए दोनों मुकाबले हारती है तो यह सभी टीमों में आईपीएल इतिहास में लीग स्टेज का तीसरा सबसे शर्मनाक प्रदर्शन होगा.
अब तक 12 मैचों में सिर्फ 2 जीत
आईपीएल के लीग स्टेज में अब तक हैदराबाद ने 12 मुकाबले खेले हैं. इनमें उसे 10 बार हार का मुँह देखना पड़ा है और सिर्फ 2 बार ही जीत का स्वाद चखा है. हैदराबाद के लीग स्टेज में केवल 4 अंक है और अगर वह अपने बचे हुए दोनों मैच हारती है तो लीग स्टेज में तीसरा सबसे शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली टीम बन जाएगी. हैदराबाद के अगले दो मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस से हैं. जिस हाल में अभी हैदराबाद है उसके लिए मुंबई और बैंगलोर से मैच जीतना कोई पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होगा.
दिल्ली और हैदराबाद रही है सबसे बेकार
आईपीएल के दो सबसे शर्मनाक प्रदर्शन दिल्ली और हैदराबाद की टीमों के नाम रहे हैं. तब इन दोनों टीमों ने लीग चरण में 14 में से 12 मैच गंवाए थे. साल 2014 के सीजन में टीम 14 मैचों में केवल 2 जीत पाई थी और 12 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा था. इससे पहले हैदराबाद की टीम आईपीएल के पहले सीजन में सबसे नीचे रही थी. वह 14 मैचों में 12 मैच हारी थी और केवल 2 मैच ही जीत पाई थी. तब हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स की टीम लीग में शामिल हुई थी. अब अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी दो मैच हारती है तो उसका भी इन दोनों टीमों के साथ नाम गिना जाएगा.