नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां संस्करण दुबई में समाप्त हुआ और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फ्रेंचाईजी को चाहती बार आईपीएल खिताब जिताया. फाइनल के रोमांचक मैच में सीएसके ने ओऍन मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से मात दी. इस तरह दो चरणों में खेले जाने वाले इस आईपीएल के फाइनल मुकाबले के बाद प्राइज मनी का वितरण किया गया. जिसमें चैंपियन चेन्नई और रनरअप केकेआर सह्हित उन खिलाड़ियों को भी अवार्ड से नवाजा गया. जिन्होंने इस सीजन अपने खेल से सभी का ध्यान पानी ओर आकर्षित किया.
चेन्नई को मिले 20 करोड़
चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतने के बाद सीएसके को 20 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि के रूप में मिले. वहीं उप-विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 12.5 करोड़ रुपये आए. इसके अलावा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिए गए.
ऋतुराज और हर्शल का रहा जलवा
आईपीएल 2021 सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले सीएसके के युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने सर्वाधिक 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. वहीं सबसे ज्यादा विकेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने झटके. हर्षल ने पूरे सीजन में 32 विकेट झटके जो कि एक सीजन में किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है.
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) | ऋतुराज गायकवाड़ | CSK (10 लाख रुपये) |
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) | हर्षल पटेल | RCB (10 लाख रुपये) |
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर | रुतुराज गायकवाड़ | CSK (10 लाख रुपये) |
फेयरप्ले अवॉर्ड | राजस्थान रॉयल्स | (10 लाख रुपये) |
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन | रवि बिश्नोई | PBKS (10 लाख रुपये) |
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन | शिमरोन हेटमायर | DC (10 लाख रुपये) |
गेमचेंजर ऑफ द सीजन | हर्षल पटेल | RCB (10 लाख रुपये) |
क्रैक इट सिक्स ऑफ द सीजन | केएल राहुल | PBKS (10 लाख रुपये) |
पावरप्लेयर ऑफ द सीजन | वेंकटेश अय्यर | KKR (10 लाख रुपये) |
मोस्ट वेलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन | हर्षल पटेल | RCB (10 लाख रुपये) |