IPL 2021: ऋषभ पंत ने पकड़ ली है धोनी की नब्‍ज, चेन्‍नई पर भारी है दिल्‍ली का 'चार का चमत्‍कार'

IPL 2021: ऋषभ पंत ने पकड़ ली है धोनी की नब्‍ज, चेन्‍नई पर भारी है दिल्‍ली का 'चार का चमत्‍कार'

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी दबंग दिखेंगे या चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के धुरंधर चमकेंगे? आईपीएल 2021 के पहले क्‍वालीफायर का सबे बड़ा सवाल अब यही है. महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों को उम्‍मीद है कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अपना चौथा खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाने में कामयाब रहेगी. वहीं ऋषभ पंत के फैंस उम्‍मीद कर रहे होंगे कि दिल्‍ली की टीम लगातार दूसरे साल खिताबी मुकाबले में जगह बनाए. लेकिन ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला. खासकर चेन्‍नई के लिए तो बिल्‍कुल नहीं. वो इसलिए क्‍योंकि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में धोनी एंड कंपनी दिल्‍ली के खिलाफ एक भी मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो सकी है. आईपीएल 2021 के दोनों मैचों में तो पंत अपने गुरु एमएस धोनी पर भारी पड़े ही हैं, लेकिन चेन्‍नई के लिए चिंता की बात और भी ज्‍यादा इसलिए है क्‍योंकि धोनी एंड कंपनी न केवल इस साल बल्कि पिछले सीजन में भी दिल्‍ली के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी है. यानी आईपीएल के पिछले दो सीजन में हुए चार मुकाबलों में दिल्‍ली ने चेन्‍नई को मात दी है. तो क्‍या पंत ने सच में धोनी की नब्‍ज पकड़ ली है. इस मैच में प्रशंसकों को इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा.

आईपीएल 2021 की कहानी 
दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई में हुआ था. मैच में चेन्‍नई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रनों का मजबूत स्‍कोर खड़ा किया. लग तो ये रहा था कि टीम आराम से ये मैच जीत लेगी, लेकिन जीतना तो दूर टीम को बड़े आराम से हार मिल गई. दिल्‍ली की टीम ने 54 गेंद पर 84 रन बनाने और तीन कैच लेने वाले शिखर धवन की बदौलत सिर्फ 18.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं, दोनों टीमों के बीच सीजन का दूसरा मैच यूएई में 4 अक्‍टूबर को दुबई में खेला गया. इस मैच में भी चेन्‍नई ने पहले बल्‍लेबाजी की और 5 विकेट पर 136 रन के स्‍कोर तक ही टीम पहुंच सकी. अक्षर पटेल ने 18 रन देकर दो विकेट लिए. दिल्‍ली को ये मैच जीतने में परेशानी जरूर पेश आई लेकिन मंजिल मिल गई. टीम ने 19.4 ओवर में दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया. अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पिछले साल का लेखा-जोखा 
आईपीएल 2020 में दिल्‍ली और चेन्‍नई की टीमें 25 सितंबर 2020 को आमने सामने हुईं. दुबई में हुई टक्‍कर में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए. ओपनर पृथ्‍वी शॉ ने 43 गेंदों में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. चेन्‍नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना सकी और 44 रन से ये मैच हार गई. पृथ्‍वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसी साल 17 अक्‍टूबर को शारजाह में दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत हुई. इस मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 179 रन बनाए. इस बार दिल्‍ली की टीम ने 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर ये लक्ष्‍य हासिल करने में कामयाब रही. दिल्‍ली ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट से ये मैच जीता. इस तरह दिल्‍ली ने चेन्‍नई के खिलाफ खेले पिछले चारों मैचों में जीत दर्ज की. इनमें से तीन मैच तो दिल्‍ली ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए अपने नाम किए.