नई दिल्ली। पहले इशान किशन तो बाद में सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंद के धागे खोल दिए. हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने तरकश से हर तीर इस्तेमाल किए लेकिन इनके आगे एक भी न चला. इशान जब आउट हुए तो एक समय लग रहा था कि मुंबई की बुलेट ट्रेन थोड़ी धीमी हो जाएगी लेकिन सूर्य कुमार ने मध्यक्रम में गियर बदले हुए रफ्तार को दोगुना कर दिया और 24 गेंदों में धुआंधार फिफ्टी जड़ते हुए उन्होंने करियर की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. जिसके चलते मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक 235 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला.
अपने करियर की जड़ी सबसे तेज फिफ्टी
पारी के 10वें ओवर तक इशान अपना काम कर चुके थे और महज 16 गेंदों में फिफ्टी जड़ने के बाद वह 50 गेंदों में 84 रन बनाकर चलते बने. इस समय टीम का स्कोर 9.1 ओवर में तीन व्विकेट पर 124 रन था. तभी मैदान में बल्ला लेकर उतरे सूर्य कुमार यादव ने शुरू से ही अपने तेवर दिखा दिए थे. जब उमरान के इसी ओवर में अपनी पहली गेंद पर उन्होंने चौके से शुरुआत की थी. इसके बाद सूर्य की चमक रात के अंधेरे में फैलती गई और उन्होंने मैदान के हर कोने में बाउंड्री लगाते हुए महज 24 गेंदों में तेज तर्रार फिफ्टी जड़ डाली, जो उनके आईपीएल करियर की सबसे तेज फिफ्टी बनी.
उमरान की बाउंसर से बाल-बाल बचे सूर्य कुमार
फिफ्टी जड़ने के बाद सूर्य कुमार को मानो जैसे गेंद फुटबॉल के आकार की नजर आने लगी हो और उन्होंने अपना गियर बदलते हुए और तेजी से रन बटोरना शुरू किए. इसी बीच मैच के 19वें ओवर में आईपीएल के जारी सीजन में अपनी रफ़्तार का लोहा मनवाने वाले उमरान ने सूर्य की अग्निपरीक्षा भी ली. जब उनकी एक तेज गेंद सूर्य कुमार के हेलमेट पर लगी और तुरंत ही ड्रेसिंग रूम से भागते हुए मुंबई के फिजियो मैदान में आए. मगर सूर्य कुमार बाल-बाल बच गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया और दर्द उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था. फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी. हालांकि अगले ही ओवर में सूर्य आउट हो गए और 40 गेंदों में 205 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के मारे. इस तरह कुल 82 रन की यह पारी आईपीएल इतिहास में उनकी अब तक की सर्वोच्च पारी भी बनी. इससे पहले साल 2020 आईपीएल में उन्होंने 47 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
इशान और सूर्य की चमक से मुंबई ने बनाया सर्वोच्च स्कोर
इशान किशन और सूर्य कुमार यादव की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत मुंबई ने पहले खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवरों में 9 विकेट पर 235 रन बनाए. जो कि उसका आईपीएल इतिहास में 20 ओवरों में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले मुंबई ने 2017 आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 223 रन बनाए थे.