आईपीएल का असली रोमांच तो सीजन के आखिरी दौर में नजर आता है। जब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक-एक मैच दांव पर रहता है। इस सीजन दिल्ली, चेन्नई और बैंगलोर की खुशनसीबी रही जो वो पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने की अग्निपरीक्षा में इस बार कोलकाता, मुंबई, राजस्थान और पंजाब की टीम आमने सामने आ गई। पंजाब की टीम इस रेस से बाहर हो गई है। मुंबई ने भी राजस्थान को एकतरफा मात देकर इस टीम का सफर बेहद ही मुश्किल कर दिया है। ऐसे में अब मुकाबला है नंबर 4 की जंग का जहां कोलकाता और मुंबई में असली टक्कर है। दोनों ही टीमों के पास प्लेऑफ में एंट्री करने वाली चौथी टीम बनने का मौका है। लेकिन क्या ये मौका भुनाना इतना आसान है तो इसका जवाब है नहीं। क्योंकि अभी भी दोनों टीमों को आखिरी दांव बाकी है। तो आईए जानते है आखिर प्लेऑफ में एंट्री के लिए आखिर अब इन टीमों की संभावनाएं क्या है।
कोलकाता नाइटराइडर्स : 13 मैचों में 6 जीत से कोलकाता के 12 अंक हैं और टीम 0.294 के रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है. उसे अब 7 अक्टूबर को राजस्थान से अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. प्लेआॅफ में जाने के लिए उसे सिर्फ अपना मैच जीतना होगा और ये उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद की टीम या तो मुंबई को हरा दे या फिर हारे भी तो बेहद कम अंतर से. और अगर मुंबई भी हैदराबाद से हार जाती है और कोलकाता को भी राजस्थान से मात मिलती है तो कोलकाता को सिर्फ ये सुनिश्चित करना होगा कि उसे राजस्थान की टीम 120 रन से कम अंतर से हराए. ताकि तीनों टीमों के 12 अंक होने की सूरत में बाजी कोलकाता के हाथ लगे.
मुंबई इंडियंस : पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज मुंबई की टीम को अब 8 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है. टीम के 13 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हैं. रोहित की टीम इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करती है और राजस्थान की टीम कोलकाता को हरा देती है तो मुंबई सीधा शीर्ष चार में पहुंच जाएगी. ऐसी स्थिति में राजस्थान और कोलकाता दोनों के 12 अंक होंगे और मुंबई के 14.