IPL 2021: हार से लाचार हैदराबाद को मिली दो सौगात... विराट की हार और उमरान मलिक की रफ्तार

IPL 2021: हार से लाचार हैदराबाद को मिली दो सौगात... विराट की हार और उमरान मलिक की रफ्तार

आखिरी 4 गेंदें और 12 रनों की जरूरत. स्‍ट्राइक पर एबी डीविलियर्स.  क्रिकेट फैंस को और क्‍या ही चाहिए. यही काम तो मिस्‍टर 360 डिग्री अपने पूरे करियर में करते आए हैं. लेकिन इस बार नहीं कर सके. एबी की इस पारी ने साफ बता दिया कि उनके लिए आईपीएल 2021 का दूसरा चरण किस कदर खराब बीता है. ओवर की तीसरी गेंद पर एबी ने डॉट खेली जबकि चौथी पर सामने का छक्‍का लगा दिया. इसके बाद दो गेंदों पर छह रनों की दरकार थी. मगर पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बन सका और आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन बन सका. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में  4 रन से हार मिली और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सम्‍मान की बाजी जीतने में सफल रही. हैदराबाद को 7 विकेट पर 141 रनों पर समेटने के बाद बैंगलोर की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. हैदराबाद की इस जीत के साथ दो बातें और तय हो गईं. एक तो ये कि बैंगलोर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में नहीं आ पाएगी और दूसरा ये कि हैदराबाद की टीम 14 लीग मैचों में से 12 मैच गंवाने के अपने शर्मनाक प्रदर्शन की बराबरी नहीं करेगी. वैसे इस जीत से हैदराबाद को विराट कोहली की हार के साथ ही अपने गेंदबाज उमरान मलिक की तूफानी रफ्तार की सौगात भी मिली जिन्‍होंने 153 किमी प्रतिघंटे की गति से गेंद डालकर कोहराम मचा दिया.

आरसीबी जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एसा लगा नहीं कि मैच इतना रोमांचक होगा. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्‍कल की सलामी जोड़ी लक्ष्य का पीछा करने उतरी. कोहली ने तो पारी की पहली गेंद पर ही चौका मारकर अपने इरादे साफ कर दिए. लेकिन यह इरादे चंद मिनटों के थे क्योंकि वह जल्दी ही 5 रन बनाकरआउट हो गए. इसके बाद उतरे डैन क्रिस्चियन सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने. श्रीकर भरत की पारी भी 12 रनों पर ठहर गई. अब पडिक्‍कल और  ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मोर्चा संभाला. खासकर मैक्‍सवेल ने तो राशिद खान पर छक्‍के बजाने शुरू कर दिए. जब टीम को जीत के लिए 36 गेंद पर 50 रन चाहिए थे तभी मैक्‍सवेल हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन के थ्रो पर रनआउट हो गए. मैक्‍सवेल ने सिर्फ 25 गेंद पर तीन चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 40 रन बनाए. फिर जीत की जिम्‍मेदारी एबी डीविलियर्स और पडिक्‍कल पर आ गई. मगर पडिक्‍कल 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. उन्‍होंने 52 गेंद पर 41 रनों की धीमी पारी खेली. इसके बाद 18 गेंद पर 29 रन चाहिए थे. एबी के साथ शाहबाज अहमद थे. उमरान मलिक के 18वें ओवर में 11 रन बने. अब 12 गेंद पर 18 रन बनाने थे. जेसन होल्‍डर के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज 9 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. छह गेंदों पर अब 13 रन बनाने थे. आखिरी ओवर में डीविलियर्स के होते हुए भी सिर्फ 8 रन ही बन सके.


रफ्तार का नया सौदागर
टी. नटराजन की जगह हैदराबाद की टीम में आए  उमरान मलिक  ने आईपीएल में अपनी रफ्तार से आग लगा दी है. बैंगलोर के खिलाफ उनका दूसरा मुकाबला था. जिस तरह से उमरान ने गेंदबाजी की हैं उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं. रफ्तार जानकर तो आप भी हैरान हो जाएंगे. 153 किलोमीटर की गति से उमरान ने गेंद डाली है जो किसी भारतीय की तरफ से फेंकी गई आईपाएल इतिहास में सबसे तेज गेंद है. उन्‍होंने पारी के नौवें ओवर में 153 किमी प्रतिघंटे की गति से गेंद डाली. उमरान मलिक ने अपने 4 ओवरों में 21 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया.