IPL 2022: 33 खिलाड़ी और 323 करोड़ रुपये, जानिए 10 टीमों को किसने हंसाया और कौन दे गया आंसू

IPL 2022: 33 खिलाड़ी और 323 करोड़ रुपये, जानिए 10 टीमों को किसने हंसाया और कौन दे गया आंसू

आईपीएल 2022 पूरा हो चुका है. पहली बार टूर्नामेंट में शामिल हुई गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब जीत लिया. फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. इस नतीजे के साथ आईपीएल का 15वां सीजन पूरा हुआ. इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था और नए सिरे से सभी टीमें बनी थीं. हालांकि आठ पुरानी टीमों को चार और दो नई टीमों को तीन खिलाड़ी रिटेन करने का मौका मिला था. सभी टीमों ने अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से टीमें रिटेन कीं. किसी ने चार तो किसी ने तीन और किसी ने दो. तो आईपीएल 2022 में कैसा रहा इन रिटेन किए हुए प्लेयर्स का हाल. आइए जानते हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स


रवींद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये में रिटेन हुए. आईपीएल 2022 काफी बुरा रहा. 10 मैच खेले और 118.36 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बना सके. केवल छह चौके और पांच छक्के लगा पाए. बॉलिंग में भी हाल बुरा रहा. केवल पांच विकेट उनके नाम रहे. सीजन से ठीक पहले कप्तान बने लेकिन लगातार हार के बाद जिम्मेदारी छोड़ दी. फिर चोट की वजह से टूर्नामेंट भी बीच में छोड़ना पड़ा. 

एमएस धोनी- 12 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए. 14 मैचों में 232 रन उनके नाम रहे. 123.40 की स्ट्राइक रेट और 33.14 की औसत रही. धोनी का प्रदर्शन ठीकठाक रहा. लेकिन फिनिशर के रूप में यह आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले होते हैं. सीएसके के खराब प्रदर्शन की एक यह भी वजह रही. 


ऋतुराज गायकवाड़- उन्हें छह करोड़ रुपये दिए गए. इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन इस सीजन बिखरा-बिखरा सा रहा. शुरू के कुछ मुकाबलों में तो उनसे रन बने ही नहीं. लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा वैसे ही यह खिलाड़ी रंग में आ गया. उन्होंने 14 मैच में 126.46 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए. 


मुंबई इंडियंस


रोहित शर्मा- 16 करोड़ रुपये मिले. कप्तान के लिए यह सीजन काफी खराब रहा. टीम सबसे नीचे रही. साथ ही वे एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके. 14 मैच में वे 268 रन बना सके. 48 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. 


काइरन पोलार्ड- छह करोड़ रुपये मिले. टीम के लिए फिनिशर की भूमिका में खेलने वाले इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने जैसा रहा. 11 मुकाबलों में वे 144 रन बना सके. उनकी स्ट्राइक रेट भी 107.46 की ही रही. 


सूर्यकुमार यादव- 8 करोड़ रुपये रिटेंशन में मिले. मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन के कुछेक चमकते सितारों में से एक रहे. उन्होंने आठ मैच में 43.28 की औसत और 145.67 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए. उनके नाम तीन अर्धशतक रहे.


जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए. मुंबई के लिए बॉलिंग में बुमराह अकेले लड़ते रहे. उन्होंने 14 मैच में 15 विकेट लिए. 10 रन देकर पांच विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. उनकी इकनॉमी 7.18 की रही.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


विराट कोहली- 15 करोड़ रुपये में रिटेन हुए. कोहली के लिए यह सीजन फीका रहा. 16 मैच में वे 341 रन बना सके. तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. स्ट्राइक रेट भी निराशाजनक रूप से 115.98 की रही.


ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़ रुपये मिले. मैक्सवेल भी इस बार कुछ कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने तेजी से रन बनाए और उनकी स्ट्राइक रेट 169.10 की रही. लेकिन बड़ी पारियां उनके बल्ले से दूर रहीं. उनके नाम 13 मैचों में 301 रन रहे. 


मोहम्मद सिराज- रिटेंशन में सात करोड़ रुपये मिले. सिराज इस सीजन में पूरी तरह से अप्रभावी रहे. 15 मैच में वे नौ विकेट ही ले पाए. इससे भी बुरी बात रही उनका रन लुटाना. उनकी इकनॉमी 10.07 की थी जो किसी भी लिहाज से सही नहीं कही जा सकती.


सनराइजर्स हैदराबाद 


केन विलियमसन- 14 करोड़ रुपये रिटेशनशिप फीस रही. मोटी रकम के साथ उन्हें हैदराबाद की कप्तानी मिली. लेकिन यह कीवी खिलाड़ी पूरी तरह नाकाम रहा. केन विलियमसन 13 मैच में 216 रन बना सके. उनकी स्ट्राइक रेट 93.50 की रही जो टी20 क्रिकेट में शर्मनाक कही जा सकती है. कप्तानी से भी टीम को आगे नहीं ले जा सके. 


अब्दुल समद- 4 करोड़ रुपये मिले. समद की पहचान बड़े शॉट्स लगाने वाले बल्लेबाज की रही है लेकिन आईपीएल 2022 में ऐसा नहीं हुआ. दो मैच के बाद ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इन दो मैच में उन्होंने चार रन बनाए. 


उमरान मलिक- 4 करोड़ में रिटेन हुए. पहली बार अपना पूरा सीजन खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने माहौल बना दिया. उमरान की गेंदों की गति ने सबका ध्यान खींचा. उन्हें अच्छी खासी कामयाबी भी मिली. उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट निकाले. 


राजस्थान रॉयल्स


संजू सैमसन- 14 करोड़ रुपये में रिटेन हुए. सैमसन का प्रदर्शन इस सीजन में ठीकठाक रहा. उन्होंने 17 मैचों में 146.79 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए. हालांकि वे पिछले कुछ सीजन की तरह बड़ी पारियां नहीं खेल पाए लेकिन टीम के लिए तेजी से रन जोड़ने का काम किया. कप्तानी में भी सैमसन प्रभावी दिखे और टीम को खिताब जीतने के करीब ले गए. 


जॉस बटलर- 10 करोड़ रुपये मिले. आईपीएल 2022 में पूरी तरह जॉस बटलर छाए रहे. 17 मैच में उन्होंने 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 863 रन बनाए. वे आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. राजस्थान की बैटिंग बहुत हद तक उनके ही भरोसे रही. 


यशस्वी जायसवाल- 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए. इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल 2022 में रंग जमाने में थोड़ा वक्त लगा. शुरुआती मैचों में जायसवाल से रन नहीं बने. लेकिन आखिर के मैचों में उनका तूफानी रंग देखने को मिला. उन्होंने दो अर्धशतकों से 10 मैच में 258 रन बनाए. 


पंजाब किंग्स


मयंक अग्रवाल- 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिली. मयंक के लिए यह सीजन काफी खराब रहा. 13 मैच में वे 196 रन ही बना सके. उनकी स्ट्राइक रेट भी 122.50 की ही रही. उन्होंने ओपनिंग का जिम्मा संभाला लेकिन बाद में मिडिल ऑर्डर में भी उतरे. मगर मयंक से रन नहीं बने. कप्तानी में भी प्रभावित नहीं कर पाए और पंजाब एक बार फिर लीग स्टेज से ही बाहर हो गया.


अर्शदीप सिंह- 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने खेल से छाप छोड़ी. उन्हें विकेट तो नहीं मिले लेकिन डेथ ओवर्स में जिस तरह की बॉलिंग उन्होंने की वह सबको दिखाई दी. 14 मैच में अर्शदीप सिंह ने 10 विकेट लिए. इकनॉमी रही 7.70 की. नतीजा रहा कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली.


कोलकाता नाइट राइडर्स


आंद्रे रसेल- रिटेंशन में 12 करोड़ रुपये मिले. रसेल के लिए व्यक्तिगत रूप से आईपीएल 2022 अच्छा रहा. उन्होंने 14 मैच में 174.47 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए. बॉलिंग में भी कमाल किया और 17 विकेट चटकाए. अधिकतर मौकों पर वे अकेले पड़ गए जिससे केकेआर का सीजन खराब रहा.


वरुण चक्रवर्ती- आठ करोड़ रुपये में रिटेन हुए. इस लेग स्पिनर को अबकी बार निराशा मिली. वरुण चक्रवर्ती की गेंदों की खूब पिटाई. ऐसे में उन्हें बीच में कुछ मैचों से बाहर बैठना पड़ा. उन्होंने 11 मुकाबले खेले और छह विकेट ही उनके नाम रहे. 


वेंकटेश अय्यर- 8 करोड़ रुपये मिले. अय्यर के लिए यह सीजन बहुत खराब रहा. 12 मैच उन्होंने खेले और इनमें 182 रन उनके नाम रहे. उनकी स्ट्राइक रेट भी 107.69 की ही रही. उन्हें भी ओपनिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया लेकिन दोनों ही जगह बल्ला खामोश रहा. खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर भी बैठना पड़ा. 


सुनील नरेन- 6 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए. नरेन की फिरकी ने एक बार फिर से बल्लेबाजों को खामोश रखा. उन्हें 14 मैच में नौ विकेट मिले. लेकिन उनकी इकनॉमी 5.57 की रही जो इस सीजन में सबसे अच्छी थी. 


दिल्ली कैपिटल्स


ऋषभ पंत- 16 करोड़ रुपये में रिटेन हुए. पंत ने इस सीजन में आक्रामक अंदाज में बैटिंग की. लेकिन बड़ी पारी उनसे दूर रही. उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रन का रहा. पंत ने 14 मैच में लगभग 31 की औसत और 151.78 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए. कुछ मैचों में वे गलत समय पर आउट हो गए. दिल्ली के प्लेऑफ में नहीं जाने की यह एक बड़ी पंत का बड़ा स्कोर नहीं बना पाना रहा. 


अक्षर पटेल- रिटेंशन में नौ करोड़ मिले. 13 मैच में 151.66 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए. साथ ही उन्हें छह विकेट मिले. उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा. लेकिन केवल एक मैच के अलावा कभी भी वे अपने दम पर टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे. 


पृथ्वी शॉ- 7.5 करोड़ रुपये मिले. शॉ ने इस सीजन में कई मुकाबलों में बड़े स्कोर बनाने की झलक दिखाई लेकिन ऐसा कर नहीं सके. 10 मैच में वे 283 रन बना सके. उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन रहा जबकि स्ट्राइक रेट 152.97 की थी. बीच में फिटनेस के चलते वे टीम से बाहर हो गए. 


एनरिक नॉर्किया- 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन हुए. वे इस सीजन में चोटों से जूझते दिखे. उन्होंने केवल छह ही मैच खेले. इनमें उनके नाम नौ विकेट रहे. हालांकि नॉर्किया अबकी बार महंगे रहे. उनकी इकनॉमी 9.71 की थी.


गुजरात टाइटंस


हार्दिक पंड्या- 15 करोड़ रुपये में रिटेन हुए. कप्तान और खिलाड़ी दोनों रूप में हार्दिक आईपीएल 2022 में छाए रहे. उन्होंने बैटिंग में 15 मैच में 44.27 की औसत और 131.26 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए. वहीं आठ विकेट भी निकाले. उनकी बॉलिंग पर इस सीजन से पहले गंभीर सवाल थे जिनका उन्होंने बढ़िया अंदाज में जवाब दिया. फिर कप्तानी को लेकर उठे सवालों को भी हार्दिक ने मैदान के बाहर भेज दिया. पहले ही सीजन में उन्होंने कप्तानी की और टीम को खिताब दिलाया.


राशिद खान- रिटेन किए गए और 15 करोड़ रुपये मिले. राशिद ने फिर से अपनी बॉलिंग का जादू बिखेरा. उन्होंने 16 मैच में 19 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकनॉमी 6.59 की रही. बैटिंग में भी उन्होंने जलवे बिखेरे और टीम को सीएसके के खिलाफ एक मैच भी जिताया. 


शुभमन गिल- सात करोड़ रुपये में तीसरे प्लेयर के रूप में रिटेन हुए. गिल भी इस सीजन बैटिंग से छाप छोड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 16 मैच में 483 रन बनाए. उनकी औसत 34.50 और स्ट्राइक रेट 132.32 की रही. 


लखनऊ सुपर जाएंट्स


केएल राहुल- 17 करोड़ रुपये की रकम के साथ इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कप्तान के साथ ही उन्होंने टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज की भूमिका भी अच्छे से निभाई. 15 मैच में उन्होंने 51.33 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए. उन्होंने एक बार फिर से एक सीजन में 600 प्लस रन बनाए. उनके नेतृत्व में टीम प्लेऑफ तक पहुंची. 


मार्कस स्टोइनिस- 9.2 करोड़ रुपये की रकम में रिटेन हुए. मार्कस स्टोइनिस पर बड़ा दांव लगा लेकिन वे अधिकतर मौकों पर नाकाम ही रहे. 11 मैच में उन्होंने 147.16 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए. बॉलिंग की बात करें तो यहां उनके नाम चार विकेट रहे. लेकिन वे टीम के सबसे महंगे बॉलर रहे. 


रवि बिश्नोई- तीसरे प्लेयर के रूप में चार करोड़ रुपये मिले. टीम की तरफ से स्पिन का दारोमदार उन पर ही था. बिश्नोई ने 13 विकेट लिए लेकिन उनकी इकनॉमी चिंताजनक रही. इस सीजन में उन्होंने औसतन हर ओवर में 8.44 रन दिए.