IPL 2022: 4,4,4,6...151 kmph की रफ्तार से फेंकने वाला भारतीय गेंदबाज हुआ फेल, हुड्डा ने कर डाली जमकर धुनाई

IPL 2022: 4,4,4,6...151 kmph की रफ्तार से फेंकने वाला भारतीय गेंदबाज हुआ फेल, हुड्डा ने कर डाली जमकर धुनाई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई युवा टैलेंट अपना कमाल दिखा रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेले गए मुकाबले में राहुल एंड कंपनी शुरुआत में ही दबाव में आ गई थी लेकिन कप्तान और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की पारी ने अंत में टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. इस बीच हैदराबाद को अपने जिस गेंदबाज से सबसे ज्यादा उम्मीद थी वो काफी महंगे साबित हुए. हम यहां उमरान मलिक (Umran Malik) की बात कर रहे हैं जो अपनी रफ्तार के चलते सुर्खियों में हैं. लेकिन आज इस गेंदबाज की रफ्तार ही इनकी काल बनी और राहुल और हुड्डा ने इस गेंदबाज की जमकर पिटाई की. 

एक ओवर में पड़े 20 रन

लखनऊ की तरफ से राहुल और हुड्डा क्रीज पर जम चुके थे और हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा रहे थे. इस बीच गेंद उमरान मलिक के पास आई. टीम को उम्मीद थी कि ये गेंदबाज अपनी रफ्तार से कुछ कमाल दिखाएगा लेकिन हुड्डा को कुछ और ही मंजूर था. हुड्डा ने उमरान को एक ही ओवर में 20 रन ठोक डाले. उन्होंने मलिक को 3 चौके और एक छक्का जड़ा और 20 रन बटोरे.

फेंकी सबसे तेज गेंद

इसी ओवर में उमरान ने 151.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जो बेहद तेज थी. इस गेंद को हुड्डा ने ऑफ स्टम्प के बाहर जाकर खेली और सीधे थर्ड मैन की तरफ भेज दी. बता दें कि उमरान को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट कह चुके हैं कि इस खिलाड़ी के पास रफ्तार है लेकिन लाइन लेंथ और बाकी की चीजों पर उमरान को काम करने की जरूरत है.