IPL 2022: 75 करोड़ की टीम 149 रन पर पस्त, राजस्‍थान ने SRH को 61 रन से रौंदकर उड़ाए 9 टीमों के होश

IPL 2022: 75 करोड़ की टीम 149 रन पर पस्त, राजस्‍थान ने SRH को 61 रन से रौंदकर उड़ाए 9 टीमों के होश

पहले रॉयल बल्लेबाजी और उसके बाद शाही गेंदबाजी के चलते संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान ने आईपीएल के 15वें सीजन में सनरारजर्स हैदरबाद (Sunrisers Hyderabad) की करोड़ों से सजी टीम को महज 149 रनों पर रोक कर 61 रन से विजयी आगाज किया. संजू सैमसन (55), देवदत्त पडिक्कल (41) और अंत में शिमरोंन हेटमायर (32) की पारी से राजस्थान ने विशाल 210 रन बनाए थे. जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा पर ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद की 75 करोड़ की टीम 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी. हैदरबाद की प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों की रकम मिलाकर कुल 75 करोड़ थी और पूरी टीम को 61 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

 

9 रन में गिरे तीन विकेट 
राजस्थान रॉयल्स के विशाल 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को कप्तान केन विलियमसन के रूप में पहला झटका प्रसिद्द कृष्णा ने दिया और फिर इसके बाद हैदराबाद की बल्लेबाजी संभल नहीं सकी. विलियमसन के 2 रन बनाकर पवेलियन जाने के बाद पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में फिर से कृष्णा ने कहर बरपाया और राहुल त्रिपाठी को शून्य पर चलता कर दिया. जबकि कृष्णा के चौथे ओवर तक दो विकेट चटकाने के बाद बोल्ट भी अपने रंग में आए और उन्होंने निकोलस पूरन को शून्य पर चलता करके हैदराबाद को महज 9 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दे डाला. इस तरह बोल्ट और कृष्णा ने मिलकर 4.5 ओवर यानि 29 गेंदों में 9 रन के स्कोर पर हैदराबाद के तीन विकेट चटकाकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया.

 

पावरप्ले में बना शर्मनाक रिकॉर्ड 
इस तरह बोल्ट और कृष्णा के घातक स्पेल से हैदराबाद उबर नहीं सका और पावरप्ले यानि 6 ओवर में तीन विकेट गंवाकर सिर्फ 14 रन बना सकी और आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के अंदर बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया ये सबसे कम स्कोर बना. हालांकि पावरप्ले के बाद भी विकटों के गिरने का सिलसिला रुका नहीं और पारी के 11वें ओवर में 37 रन के स्कोर पर उन्हें अब्दुल समद के रूप में 5वां झटका लगा. समद 4 रन बनाकर चहल का शिकार बन बैठे. इस तरह हैदराबाद की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में गिरते पड़ते अंत तक 20 ओवर में रन 149 बना सकी और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि उसके लिए 41 गेंदों में 57 रन की एडन मार्करम की नाबाद पारी ही एक सकरात्मक पहलु रही. राजस्थान के लिए सबसे अधिक 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट युजवेंद्र चहल तो 2-2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने लिए.

 

राजस्थान ने शुरू में ही हल्ला बोला 
वहीं इससे पहले मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान के बल्लेबाजों ने शुरू से ही हल्ला बोलना शुरू कर डाला. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके राजस्थान को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. तभी 20 रन के स्कोर पर यशस्वी आउट होकर चलते बने. जिसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 सीजन के अपने पहले मैच में चौके-छक्कों की बरसात करके 27 गेंदों में 203.70 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इस दौरान 3 चौके तो 5 गगनचुम्बी छक्के बरसा डाले.

 

अंत में हेटमायर ने बरसाए छक्के 
ऐसे में संजू से पहले जोस बटलर ने भी 35 रनों की पारी खेली जबकि संजू के साथ चार नंबर पर पहली बार राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनकर मैदान में आने वाले देवदत्त पडिक्कल आरसीबी वाले रंग में नजर आये और उन्होंने 29 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के से 41 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि अंत में राजस्थान के लिए शिमरोंन हेटमायर ने 13 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 246.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 32 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. हेटमायर की पारी से राजस्थान 200 का स्कोर पार कर सका. हैदराबाद के लिए 2-2 विकेट नटराजन और उमरान मालिक ने लिए.

 

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ी और उनकी कुल कीमत थी 75 करोड़ रुपये, जो इस प्रकार है :-

केन विलियमसन : 14 करोड़  
अभिषेक शर्मा : 6.50 करोड़  
राहुल त्रिपाठी: 8.50 करोड़ 
निकोलस पूरन: 10.75 करोड़ 
ऐडन मार्करम: 2.60 करोड़ 
अब्‍दुल समद: 4 करोड़
रोमारियो शेफर्ड: 7.70 करोड़ 
वाशिंगटन सुंदर: 8.75 करोड़ 
भुवनेश्‍वर कुमार: 4.20 करोड़ 
उमरान मलिक: 4 करोड़  
टी. नटराजन: 4 करोड़