IPL 2022: 2 गोल्‍डन डक के बाद लारा बने विराट कोहली का सहारा, अब चमकेगा RCB का सितारा

IPL 2022: 2 गोल्‍डन डक के बाद लारा बने विराट कोहली का सहारा, अब चमकेगा RCB का सितारा

नई दिल्‍ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) का इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा सीजन में बल्‍ला खामोश ही रहा है. पिछले दो मैचों की बात करें तो विराट पहली-पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में विराट दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसिन की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे. इस मैच में आरसीबी की टीम सिर्फ 68 रनों पर सिमट गई और हैदराबाद ने ये मैच नौ विकेट से अपने नाम कर लिया. विराट की खराब फॉर्म को देखते हुए कई दिग्‍गज उन्‍हें क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच मैच के बाद विराट खुद भी वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज और आईपीएल 2022 में हैदराबाद के कोचिंग स्‍टाफ से जुड़े ब्रायन लारा से सलाह मांगते नजर आए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्‍वीरें 
दरअसल, आईपीएल 2022 में बैंगलोर और हैदराबाद का मुकाबला खत्‍म हुआ तो उसके बाद विराट कोहली ने ब्रायन लारा और एसआरएच के कप्‍तान केन विलियमसन के साथ काफी वक्‍त बिताया. इस दौरान विराट लारा से बल्‍लेबाजी तकनीक पर बात करते नजर आए. लारा ने भी उन्‍हें बल्‍लेबाजी के कुछ टिप्‍स दिए. सोशल मीडिया पर विराट की ये तस्‍वीर काफी वायरल हो रही है और इसे देशकर प्रशंसकों का मानना है कि विराट कोहली के बल्‍ले से लंबी पारी अब दूर नहीं है और अगले मैच में कोहली का धमाकेदार अंदाज देखने को मिल सकता है.

आईपीएल में विराट 
जहां तक आईपीएल 2022 में प्रदर्शन की है तो विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उन्‍होंने आठ मैच खेलकर सिर्फ 17 की मामूली औसत से 119 रन बनाए हैं. इनमें 48 रन उनका सर्वाधिक स्‍कोर है. विराट ने 122.68 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए रनों में नौ चौकों और दो छक्‍के भी लगाए हैं. जहां तक कुल प्रदर्शन की बात है तो कोहली ने आईपीएल इतिहास में अब तक 215 मैचों में हिस्‍सा लिया है. इन मुकाबलों में उन्‍होंने 6402 रन बनाए हैं और वो भी 36.58 की औसत और 129.81 के स्‍ट्राइक रेट के साथ. उन्‍होंने पांच शतक और 42 अर्धशतक लगाए जिनमें उनका सर्वाधिक स्‍कोर 113 रन का रहा है.