इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम लगातार हार के साथ अब इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर आ चुकी है. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के इस सीजन सितारे गर्दिश में डूबे हुए हैं और उनकी टीम लगातार 6 मैचं में 6 हार के साथ के साथ 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. ऐसे में मुंबई का टीम मैनजेमेंट अपनी गेंदबाजी को लेकर चिंतित है और एक ऐसे गेंदबाज की उन्हें याद आई है जी आईपीएल में अभी तक 50 से अधिक विकेट चटका चुका है और वह पहले भी मुंबई का हिस्सा रह चुका है.
पुराने गेंदबाज को कर सकती है शामिल
दरअसल, इस सीजन अभी तक मुंबई की गेंदबाजी काफी फीकी रही है और जसप्रीत बुमराह ही थोड़ी सटीक गेंदबाजी कर सके हैं. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि टीम ने अपने पुराने गेंदबाज़ पर अपनी नज़रें दौड़ायी है. जिन पर कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल की नीलामी के वक्त ही इस गेंदबाज़ पर अपना ज़ोर डाल रहे थे, मगर प्रबंधन द्वारा इस बात को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
गौरतलब है कि ये भारतीय गेंदबाज़ आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का कई सालों तक हिस्सा रह चुके हैं. इस मीडियम पेस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस अब अपनी टीम में शामिल कर सकती है. मूलतः मुंबई के निवासी इस गेंदबाज़ को मुंबई के सभी मैदानों के पिचों की भलीभाँति जानकारी है और फ़िलहाल मुंबई इंडियंस को ऐसे ही खिलाड़ी की ज़रूरत है जो उनकी टीम की नैया पार लगा सकें. हालांकि इस खिलाड़ी का नाम अभी सामने नहीं आया है. लेकिन जल्द ही मुंबई की फ्रेंचाइजी इस धाकड़ खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने का आधिकारिक ऐलान कर सकती है.