पुणे। मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) को अपने गेंदबाजों से जल्द ही बदलाव की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए पांच बार की चैंपियन टीम को अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी करनी होगी, जिसकी शुरुआत शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच से होगी।
बॉन्ड ने कहा, ‘‘इसे ठीक करना काफी आसान है। अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं और उसी मुताबिक गेंदबाजी करते है तो मुझे लगता है कि आप बदलाव देखेंगे। जैसा की मैंने कहा है, हम कुछ मौकों पर अपनी योजना में सफल भी रहे है। हमने पिछले मैच में आंद्रे रसेल के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। हम वेंकटेश अय्यर को काफी हद तक रोके रखने में सफल हुए थे। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती दबाव के समय सही दिशा में गेंदबाजी करना है, जिसमें हम अब तब विफल रहे है।’’
रोहित ने भी दिया जीत का मंत्र
बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का जारी 15वीं सीजन अभी तक अच्छा नहीं गया है और आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में उसे पहली बार शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते अब मुंबई की टीम अपने चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करने उतरेगी. जिसमें उसे पहली जीत की उम्मीद होगी. ताकि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए वह प्लेऑफ यानि टॉप 4 की जंग में बनी रहे. मुंबई को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स फिर राजस्थान रॉयल्स और पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को रोककर स्पीच दी और कहा कि जब खिलाड़ी जीत की बेताबी और भूख दिखाएंगे तभी नतीजे बदल सकेंगे.