अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सनसनी बनने से पहले, जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले ही एक स्टार थे. आर्चर पहली बार 2018 में आईपीएल में शामिल हुए थे, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) उनकी पहली फ्रेंचाइजी थी. फ्रेंचाइजी के साथ चार साल लंबे वक्त के बाद, इंग्लैंड का यह सीमर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ एक नई चुनौती के लिए तैयार है. ऐसे में अब इस बदलाव पर आर्चर ने बड़ा बयान दे दिया है. आर्चर ने कहा है कि, मेरे लिए ये ऐसा है जैसे पहली बार क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब इंग्लैंड से बाहर गए थे. मुझे दोनों में यही समानता नजर आ रही है. बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़कर रियल मैड्रिड का दामन थाम लिया था.
खुद को चैलेंज करना जरूरी
मुंबई इंडियंस के साथ एक इंटरव्यू में, आर्चर ने कहा कि पर्यावरण में बदलाव से उन्हें और सुधार करने में मदद मिलेगी क्योंकि यह एक क्रिकेटर के रूप में उनके लिए नई चुनौतियों को पार करने जैसा होगा. आर्चर ने यहां एक तरह से राजस्थान से मुंबई में अपनी शिफ्टिंग की तुलना रोनाल्डो से की है और कहा है कि, टॉप क्वालिटी खिलाड़ी कहीं भी और किसी भी जगह परफॉर्म कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि, ये बदलाव जरूरी है क्योंकि आप तभी ही अपने आप को चैलेंज कर पाएंगे. अपने कंफर्ट जोन में रहकर प्रदर्शन करना ठीक रहता है लेकिन जब आप बाहर जाकर एक अलग टीम के लिए अलग सेटिंग के साथ प्रदर्शन करते हैं, तभी आप खुद को रेटिंग दे पाते हैं.
रोनाल्डो की तरह कहीं भी प्रदर्शन करो
आर्चर ने आगे कहा कि, ये ऐसा है जैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे पहले इंग्लैंड छोड़ा था. इस कदम के बाद लोगों ने कहा था कि वो बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. लेकिन अब तक कोई भी उनकी स्किल पर सवाल नहीं उठा पाया है. मेरे साथ भी ठीक यही धारणा रहने वाली है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तारीफ की और कहा कि, मुंबई की टीम उनके लिए परिवार जैसी है. मैं महेला जयवर्धने और कीरोन पोलार्ड से वाकिफ हूं. ऐसे में मैं मुंबई के साथ अपने सफर की शुरुआत करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं. ये एक दमदार फ्रेंचाइजी है. जयवर्धने मेरे शुरुआती कोच में से हैं वहीं पोलार्ड के साथ मैंने कुछ मैच खेले हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मुंबई में आने के बाद मैं मैच जीतूं और ट्रॉफी अपने नाम करूं.