IPL 2022 : अश्विन के अंदर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की आत्मा, 23 गेंदों में कूटे 40 रन, कहा - वो मेरे अंदर...

IPL 2022 : अश्विन के अंदर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की आत्मा, 23 गेंदों में कूटे 40 रन, कहा - वो मेरे अंदर...

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जांबाज ऑलराउंडर आर.अश्विन (R. Ashwin) का बल्ला जमकर गरजा और एक समय पांच विकेट गिरने के बाद उन्होंने न सिर्फ विकेट संभाला. बल्कि फिनिशर अंदाज में 23 गेंदों पर दो चौके व तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 40 रन बनाकर टीम को पांच विकेट की जीत दिला डाली. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने खुद के अंदर दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर को आत्मसात कर लिया था. जिनके अंदाज में जीत का जश्न मनाया. 

अश्विन ने जीत के बाद कहा, "'बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है. हमारे लिए आज का मैच जीतना महत्‍वपूर्ण था. ग्रुप चरण का यह अच्‍छा फिनिश रहा. टूर्नामेंट से पहले कम्‍यूनिकेशन साफ था. मुझे कई चीजों पर काम करना होगा. टीम प्रबंधन मेरी पोजीशन को लेकर स्‍पष्‍ट था."

मेरे अंदर आ गए थे डेविड वॉर्नर 

24 मई को होगा गुजरात से सामना 

वहीं मैच की बात करें तो अनुभवी मोईन अली के 93 रन की पारी से चेन्नई ने छह विकेट पर 150 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार है. राजस्थान की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने हरफनमौला खेल (एक विकेट और नाबाद 40 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59) ने दमदार खेल दिखाया. इस तरह राजस्थान ने चेन्नई पर जीत से आईपीएल 2022 की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पर कब्ज़ा जमाया. अब राजस्थान का क्वालीफायर 1 गुजरात टाइटंस से 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स स्टेडियम में आमना-सामना होगा.