इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोरोना (Corona) ने दस्तक दे दी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में लगातार कोरोना केस आ रहे हैं. पहले फिजियो जहां कोरोना की चपेट में आए, वहीं ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. लेकिन अब नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आरटी पीसीआर टेस्ट के दौरान उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में कोरोना को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पुणे जाने के अपने प्लान को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. फिलहाल पूरी टीम को मुंबई में क्वारंटीन कर दिया गया है. टीम को अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है.
रैपिड टेस्ट में हुआ था खुलासा:
रिपोर्ट के अनुसार मिचेल मार्श का सबसे पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें उनके पॉजिटिव आने की बात कही गई थी लेकिन अब ये भी कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी RT-PCR टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने हाल ही में चोट से वापसी की थी. ऐसे में मिचेल मार्श को देखते हुए बीसीसीआई ने एक और मेडिकल टीम को टेस्टिंग के लिए भेज दिया है. फिजियो पैट्रिक फॉरहार्ट और एक और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव निकलने के बाद धीरे धीरे पूरे कैंप में कोविड केस आने शुरू हो गए हैं.
बता दें कि रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि, सपोर्ट स्टाफ में एक और सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में आरटी पीसीआर रिपोर्ट का इंतजार फिलहाल किया जा रहा है. पूरी टीम यहां पुणे के होटल में रुकती है जहां बीसीसीआई ने बायो बबल बनाया है. ऐसे में अब दिल्ली की टीम को ट्रैवलिंग करने से मना कर दिया गया है.