IPL 2022: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से बाहर रह सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से बाहर रह सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है. नई रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यहां मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले से बाहर हो सकता है. टीम को अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 27 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में हो सकता है कि 5 बार की चैंपियन टीम यहां बिना सूर्य के ही फील्ड पर उतरे. कहा जा रहा है कि, 31 साल के इस बल्लेबाज के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है जिसकी रिकवरी अभी जारी है.

अंगूठे में है फ्रैक्चर

सूर्यकुमार यादव की चोट की बात करें तो उन्हें ये चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान लगी थी जिसके बाद वो श्रीलंका सीरीज से भी बाहर थे. लेकिन फिलहाल ये खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलोर में रिकवर कर रहा है और जल्द ही ठीक होकर मुंबई की टीम में शामिल होने वाला है. सूत्रों से पता चला है कि, वो काफी बेहतर ढंग से रिकवर हो रहे हैं. सूत्रों ने आगे कहा कि, बोर्ड मेडिकल टीम यहां सूर्य की चोट को लेकर काफी अपडेटेड है और वो नहीं चाहते कि पहले मैच में वो टीम का हिस्सा हों. सभी का यही कहना है कि सूर्य को पूरी तरह ठीक होने देने पर फोकस किया जा रहा है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के जरिए रिटेन किए गए 4 खिलाड़ियों में से एक थे. उन्हें ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या से आगे रखा गया था. 

मुंबई की उम्मीद 'सूर्य'

मुंबई को इस सीजन में सूर्यकुमार यादव से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. सूर्यकुमार यादव को यहां 2 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम में शामिल किया जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि, वो तब तक 100 प्रतिशत फिट हो जाएंगे. मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव का काफी ज्यादा योगदान रहा है और फिलहाल ये खिलाड़ी दमदार फॉर्म में चल रहा है.