सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज सौरभ दुबे (Saurabh Dubey) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, सौरभ के पीठ में चोट लगी है जिसके चलते अब वो आगे के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. सौरभ की जगह टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) को साइन किया है. सुशांत मिश्रा 21 साल के युवा लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर गेंदबाज हैं. वो रांची से आते हैं. उन्होंने 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 13 विकेट अपने नाम किए हैं. सुशांत को टीम ने 20 लाख रुपए में साइन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पिछला मुकाबला गंवा चुकी है और टीम को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है.
कौन हैं सुशांत मिश्रा
सुशांत मिश्रा अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वो रांची से आते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. सुशांत ने उस वक्त अपनी पहचान बनाई जब उन्होंने जूनियर डोमेस्टिक टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें राहुल द्रविड़ ने मेंटोर किया है. वो द्रविड़ को अपना गुरू भी मानते हैं. सुशांत पहले ये कह चुके हैं कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें हमेशा शांत रहना सिखाया है.
जीत की तलाश में हैदराबाद
हैदराबाद को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मात दिया था. टीम मात्र 13 रन से हार गई थी. कप्तान केन विलियमसन भी टूर्नामेंट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं जहां अब तक उनका बल्ला शांत है. टीम का मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. टीम के गेंदबाज भी कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर पहले ही चोटिल हैं जबकि मार्को यानिसन और भुवनेश्वर कुमार ठीक- ठाक गेंदबाजी कर रहे हैं. उमरान मलिक फॉर्म में हैं और लगातार तेद गेंदें फेंक रहे हैं. पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ चौथे नंबर पर है.

