नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन के आगासे पहले ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम अक्सर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती है. इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर उनकी ही फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम (Rajasthan Royals Social Media Team) ने एक पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस पोस्ट पर बाद में संजू ने नाराजगी जताई. जिसको देखते हुए अब राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा कदम उठाया और अपनी पूरी सोशल मीडिया टीम को बर्खास्त कर दिया.
इस तरह शुरू हुआ विवाद
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम ने संजू सैमसन की एक तस्वीर एडिट करके पोस्ट की थी. इस तस्वीर में संजू टीम बस में बैठे हुए हैं और उनकी तस्वीर में उन्हें महिला के रूप में दिखाया गया था. जिसमें कैप्शन लिखा गया था कि क्या खूब लगते हो? इस तस्वीर के वायरल होते ही संजू भड़क उठे और उन्होंने अपनी सोशल मीडिया टीम को टैग करते हुए लिखा कि दोस्तों का ऐसा करना ठीक है, लेकिन टीमों को प्रोफेशनल रहना चाहिए.
टीम में कोई हलचल नहीं
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी सीजन में अपना पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में टीम की तैयारियों के बारे में भी जानकारी देते हुए फ्रेंचाइजी ने कहा कि हमारे शुरुआती मैच से पहले टीम में सबकुछ ठीक है और खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं.