IPL 2022: बीच मैच में शिवम दुबे से हुई गलती तो भड़क उठे ब्रावो और जडेजा, गुस्से में आकर...

IPL 2022: बीच मैच में शिवम दुबे से हुई गलती तो भड़क उठे ब्रावो और जडेजा, गुस्से में आकर...

शिवम दुबे (Shivam Dube) अपनी बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में छाए हुए हैं. ये बल्लेबाज अब पावर हिटर बन चुका है और हर मैच में कमाल कर रहा है. लेकिन फील्डिंग के दौरान शिवम दुबे से कई लोग नाराज भी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 29वें मैच में रवींद्र जडेजा एंड कंपनी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के पेसर ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी के दौरान शिवम दुबे की फील्डिंग से बेहद नाराज दिखे. मैच के बीच में डेविड मिलर को आउट करने का एक शानदार मौका बना था लेकिन दुबे ने ये मौका गंवा दिया.

जडेजा को भी आया गुस्सा

17वें ओवर में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के दौरान डेविड मिलर कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और चेन्नई के हर गेंदबाज पर हमला बोल रहे थे. लेकिन इस दौरान दुबे के पास इस बल्लेबाज का कैच गया लेकिन दुबे ने कोशिश नहीं की और गेंद पहले ही गिर गई. दुबे यहां फ्लडलाइट्स को देखकर चौंक गए जिसका नतीजा ये रहा कि, चेन्नई की टीम मिलर को आउट करने से चूक गई. इस तरह अंत में इसी बल्लेबाज ने टीम को जीत दिला दी. 

कैच छोड़ना पड़ा महंगा

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जहां जडेजा और ब्रावो को शिवम दुबे पर गुस्सा करते हुए दिखाया जा रहा है. जडेजा एक तरफ जहां गुस्से में अपनी टोपी फेंकते हुए नजर आए, वहीं ब्रावो दुबे की फील्डिंग से बिल्कुल खुश नहीं दिखे. ब्रावो के इस ओवर में सिर्फ 4 रन गए थे लेकिन एक दुबे की एक गलती की वजह से इस बल्लेबाज ने 51 गेंदों में 94 रन ठोक दिए. 

बता दें कि इस मैच में गुजरात की तरफ से हार्दिक पंड्या नहीं खेले थे और उनकी जगह टीम की कमान राशिद खान के पास थी. राशिद ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए. लेकिन असली कमाल मिलर ने किया जहां टीम को अंत में 3 विकेट से जीत मिला. इस जीत के साथ टीम अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है.