दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में इन दिनों रोमांचक मैचों का दौर जारी है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान (Rajasthan Royals) के जोस बटलर (103 रन, 61 गेंद) ने शतक तो उसके बाद घातक स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हैट्रिक के साथ 5 विकेट लेकर कोलकाता को हार का स्वाद चखा डाला. 218 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते समय श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी मगर जैसे ही चहल ने पारी के 17वें ओवर में हैट्रिक लेने के साथ चार विकेट लेकर श्रेयस अय्यर की 85 रनों की पारी को समाप्त किया, उस दौरान 22 गेंदों में 6 विकेट खोए और उनकी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी व दो गेंद पहले 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह केकेआर को 7वें मैच में चौथी हार झेलनी पड़ी जबकि राजस्थान की टीम ने 6वें मैच में चौथी जीत हासिल की और अब उसके नाम 8 अंक हो गए हैं.
डायमंड डक से केकेआर की शुरुआत
गौरतलब है कि मुंबई के ब्रेबोर्न मैदान पर 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए केकेआर ने एक मास्टरस्ट्रोक खेला और सुनील नरेन को सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजा. हालांकि वह कुछ नहीं कर सके और पारी की पहली ट्रेंट बोल्ट की गेंद फिंच ने खेली और एक रन लेने के चक्कर में रन आउट होकर पवेलियन चले गए. इस तरह बिना गेंद खेले शून्य पर आउट होने के साथ नरेन डायमंड डक का शिकार हुए. हेटमायर ने शानदार थ्रो मारकर नरेन को शून्य पर चलता कर दिया. इसके बाद आईपीएल के जारी सीजन के पहले मैच में 7 रन बनाकर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज फिंच ने अपनी कसर पूरी निकाली और केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की विशाल साझेदारी निभाई. इस दौरान फिंच ने 28 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के के साथ ताबड़तोड़ 58 रन बनाए और उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता करके साझेदारी को तोडा.
अय्यर की ताबड़तोड़ फिफ्टी
ऐसे में 107 रन के स्कोर पर फिंच का विकेट गिरने के बाद पारी के 13वें और 14वें ओवर में केकेआर को लगातार दो झटके लगे. जिसमें नितीश राणा (18) और आंद्रे रसेल (0) कुछ ख़ास नहीं कर सके. हालांकि दूसरे छोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से धमाका जारी रखा इसका आलम यह रहा कि अय्यर ने 32 गेंद पर ही फिफ्टी जड़ डाली और इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के मारे. इसके बाद भी अय्यर ने बल्ला घुमाना जारी रखा.
17 वें ओवर में चहल ने हैट्रिक लेकर जड़ा 'पंजा'
ऐसे में 17वें ओवर की पहली गेंद पर चहल ने वेंकटेश (6) को चलता किया इसके बाद अय्यर और शेल्डन जैस्कन क्रीज पर खेल रहे थे तभी पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने श्रेयस अय्यर को एलबीडबल्यू किया और उन्हें रिव्यू भी नहीं बचा सका. इस तरह अय्यर 51 गेंद में 7 चौके और 4 छक्के के साथ 85 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 5वीं गेंद पर शिवम मावी भी आते ही गोल्डन डक पर चलते बने. जबकि अंतिम गेंद पर पैट कमिंस को आउट कर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी कर डाली. इस तरह चहल ने आईपीएल इतिहास की 21वीं हैट्रिक और 4 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर पहली बार आईपीएल में 5 विकेट हॉल पूरा किया.
18 गेंद में 38 रन का रोमांच
17वें ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उमेश यादव आये और उन्होंने 18वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंदों पर दो छक्के और एक चौके से 20 रन बटोर डाले. जिससे एक बार मैच फिर केकेआर की तरफ घूम गया और 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन दिए और अब केकेआर को 6 गेंद में 11 रन चाहिए थे. जिसके बाद अंतिम ओवर में ओबेड मैककॉय ने दमदार गेंदबाजी से दूसरी गेंद पर शेल्डन जैक्सन को 8 रन पर जबकि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे उमेश को चौथी गेंद पर बोल्ड करके राजस्थान को 7 रन से रोमांचक मैच जिता दिया. इस तरह उमेश ने 9 गेंद में 1 चौके और 2 चक्के से मैच जिताने की पूरी कोशिश की मगर अंत में नाकाम रहे और केकेआर की टीम 19.4 ओवर में 210 रनों पर सिमट गई. इस दौरान केकेआर ने 17वें ओवर से लेकर अंत तक 22 गेंदों में 6 विकेट खोए और उसे हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान की धमाकेदार शुरुआत
मैच में इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल्स को बटलर ने पडिक्कल के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई. बटलर पहले दो ओवर शांत रहे जिसमें एकमात्र बाउंड्री पडिक्कल के बल्ले से निकली. बटलर ने इसके बाद तीखे तेवर दिखाए. उन्होंने उमेश यादव की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद शिवम मावी की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा. रॉयल्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 60 रन जोड़े.
150वें मैच में नरेन ने पडिक्कल को किया बोल्ड
पडिक्कल ने सातवें ओवर में पैट कमिंस पर लगातार दो चौके मारे जबकि बटलर ने भी इस तेज गेंदबाज पर सीधा चौका जड़कर सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पडिक्कल ने नरेन पर अपना पहला छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए. इस तरह नाइट राइडर्स की ओर से 150वां आईपीएल मैच खेल रहे सुनील नरेन ने इसे यादगार बनाया. पडिक्कल ने 24 रन के लिए 18 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा. बटलर को इसके बाद सैमसन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. टीम के रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ. सैमसन ने आते ही मावी पर लगातार दो चौके जड़े जबकि बटलर ने भी कमिंस पर दो चौके मारे.
बटलर ने जड़ा तीसरा शतक
सैमसन ने चक्रवर्ती और उमेश पर छक्के जड़े लेकिन आंद्रे रसेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर मावी को कैच दे बैठे. उन्होंने 19 गेंद की अपनी पारी में 38 रन के दौरान तीन चौके और दो छक्के मारे. बटलर ने कमिंस की फुलटॉस को छह रन के लिए भेजकर 59 गेंद में मौजूदा सत्र का दूसरा और आईपीएल करियर का तीसरा शतक पूरा किया. बटलर हालांकि कमिंस के इसी ओवर में गेंद को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग पर चक्रवर्ती को कैच दे बैठे. बटलर ने 61 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों से 103 रन की पारी खेली.
अंत में हेटमायर की पड़ी मार
नरेन ने इसके बाद रियान पराग (05) जबकि मावी ने करूण नायर (03) को पवेलियन भेजकर रन गति पर अंकुश लगाया. रसेल के पारी के अंतिम ओवर में हेटमायर ने दो छक्के और एक चौका लगाया और अंत में 13 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली. जिससे राजस्थान का स्कोर 200 के पार हुआ और उसने 20 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 217 रन बनाए.