IPL 2022: चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में रोड शो कर मनाया जीत का जश्न, सड़कों पर उमड़ी भीड़

IPL 2022: चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में रोड शो कर मनाया जीत का जश्न, सड़कों पर उमड़ी भीड़

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हर डिपार्टमेंट में मात देकर आईपीएल खिताब (IPL 2022) पर कब्जा करने वाली गुजरात टाइटंस जश्न के रंग में डूबी हुई है. टीम ने अहमदाबाद में पहली बार खिताब पर कब्जा करने के बाद जमकर जश्न मनाया. गुजरात की राजधानी में टीम ने रोड शो के जरिए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. टीम जब सोमवार को ऊपर से खुली बस में सड़कों पर उतरी तो उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक शहर की सड़कों पर जमा हो गए. सोमवार को ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने भी नए आईपीएल चैंपियन की मेजबानी की और उन्हें सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘आईपीएल 2022 विजेता गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों से बात करने का मौका मिला. उन्होंने टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर वाला बल्ला मुझे भेंट में दिया. इससे मिलने वाली धनराशि राज्य की लड़कियों की शिक्षा के लिए इस्तेमाल की जाएगी. सभी खिलाड़ियों को बधाई.’’ रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल में टाइटंस ने पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताब जीता. टाइटंस की टीम 2008 में रॉयल्स के बाद पहली टीम है जिसने अपने पहले ही सत्र में खिताब जीता.

मुंबई भी जाएगी टीम

मंगलवार को टीम मुंबई जाएगी जहां टीम के मालिक जीत के जश्न में पार्टी देंगे. खिताबी जीत के बाद खिलाड़ियों ने सुबह तीन बजे तक पार्टी की और फिर टीम होटल में भी जश्न मनााय गया. वे सुबह छह बजे अपने कमरों पर लौटे. सभी खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. शुभमन गिल को साथ देने उनके पिता आए.