IPL 2022 : चेन्नई को लगा झटका, शादी के लिए CSK का साथ छोड़कर बीच IPL घर लौटा धोनी का साथी

IPL 2022 : चेन्नई को लगा झटका, शादी के लिए CSK का साथ छोड़कर बीच IPL घर लौटा धोनी का साथी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए सही नहीं जा रहा है. पिछले 6 मैचों में एक जीत के साथ चेन्नई की टीम जहां अंकतालिका में 9वें स्थान पर काबिज हैं. वहीं अब चेन्नई की टीम को बड़ा झटका लगा है. उसकी टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे अब आईपीएल टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर जाने वाले हैं. स्पोर्ट्स तक को एक सूत्र ने जानकारी दी कि वह 20 अप्रैल को शादी के लिए टूर्नामेंट छोड़कर घर जा रहे हैं. हालांकि 24 अप्रैल को वह आपस आ जाएंगे. 

चेन्नई टीम को दी प्री-वेडिंग पार्टी 

गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई और धोनी के साथी डेवॉन कॉनवे ने अपनी शादी से पहले पूरी टीम को प्री-वेडिंग पार्टी में बुलाया भी. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का जलवा रहा और वह पीले कुर्ते में नजर आए. इसके अलावा टीम के अन्य साथी भी मौजूद थे. इस प्री-वेडिंग पार्टी में डेवॉन दक्षिण भारत के सफेद कुर्ते और पारंपरिक लुंगी में नजर आए. इस पार्टी में चेन्नई टीम के नए कप्तान रवींद्र जडेजा और धोनी समेत मिचेल सैंटनर, इंग्लैंड के मोईन अली, शिवम दुबे समेत सभी साथी प्लेयर और सपोर्ट स्टाफ नजर आया. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने इस पार्टी का विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. 

 

साउथ अफ्रीका जाएंगे कॉनवे

बता दें कि डेवॉन का जन्म 8 जुलाई 1991 को साउथ अफ्रीका में हुआ था. लेकिन बाद में क्रिकेट को लेकर वह न्यूजीलैंड चले गए और अब इसी देश की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में शादी के लिए डेवॉन अपने पुराने घर साउथ अफ्रीका गए हैं और 24 अप्रैल को वापस लौटने पर 3 दिन के आइसोलेशन से गुजरेंगे. इस दौरान वह चेन्नई का 21 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ जबकि 25 अप्रैल को चेन्नई के पंजाब के खिलाफ मैच में टीम में उलब्ध नहीं रहेंगे. डेवॉन को चेन्नई ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में शामिल किया था. इस सीजन उन्होंने अभी तक एक ही मैच खेला है, जिसमें सिर्फ 3 ही रन बनाए हैं.