IPL 2022 : CSK कोच फ्लेमिंग ने बताए तीन सस्ते और धाकड़ खिलाड़ियों के नाम, जो इस सीजन मचाएंगे धमाल

IPL 2022 : CSK कोच फ्लेमिंग ने बताए तीन सस्ते और धाकड़ खिलाड़ियों के नाम, जो इस सीजन मचाएंगे धमाल

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगाज होने में अब कुछ दिन का ही समय बचा हुआ और सभी टीमों ने मैदान में उतरकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अपनी टीम के तीन ऐसे सस्ते खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो धमाल मचाने वाले हैं. चेन्नई (CSK) की टीम ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के दौरान कुल 21 खिलाड़ियों को खरीदा जबकि 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. ऐसे में 25 सदस्यीय टीम में फ्लेमिंग ने टूर्नामेंट से पहले तीन खिलाड़ियों को काफी अहम बताया है. 

सूरत में ट्रेनिंग कर रही है चेन्नई 

गौरतलब है कि 25 सदस्यीय चेन्नई की टीम इन दिनों सूरत में ट्रेनिंग कर रही है और 26 मार्च से होने वाले आईपीएल के आगामी 15वें सीजन के आगाज में 26 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी. ऐसे में टूर्नामेंट से पहले सीएसके के कोच स्टीफे फ्लेमिंग ने ट्रेनिंग के दौरान आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, "हम वास्तव में खुश हैं कि नीलामी में खरीददारी योजना के अनुसार रही. हमने कुछ खिलाड़ियों को खो दिया, जिससे हम थोड़े दुखी हैं लेकिन हमने कुछ वास्तविक प्रतिभा हासिल की है. हमें इस साल अनुभव और युवाओं का कुछ अच्छा मिश्रण मिला है. इसलिए जिस तरह से नीलामी कम हुई, उससे हम वास्तव में उत्साहित हैं."


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जहां फाफ डु प्लेसी और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को खोया तो दीपक चाहर पर 14 करोड़ रुपये की बरसात भी कर डाली. हालांकि न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को चेन्नई ने सिर्फ 1 करोड़, ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को दोबारा टीम में 1.9 करोड़ में तो एडम मिल्ने को भी 1.9 करोड़ की रकम देकर शामिल किया. इस तरह फ्लेमिंग को उम्मीद है कि ये तीनों खिलाड़ी चेन्नई के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं और इनके सस्ते में आने से सभी काफी खुश भी हैं. 


IPL 2022 के लिए चेन्नई की टीम इस प्रकार है :- ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रोबिन उथप्‍पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीश थिकसाना, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस,मिचेल सैंटनर, शुभरांषु सेनापती, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, एडम मिल्न, हरी निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.