IPL 2022 CSK vs KKR: जडेजा और अय्यर की टक्कर में किसकी टीम का पलड़ा भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2022 CSK vs KKR: जडेजा और अय्यर की टक्कर में किसकी टीम का पलड़ा भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार यानी की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. पहले मुकाबले में ही दो ऐसी टीमों की टक्कर है जो पिछले साल के सीजन में फाइनल में टकराईं थीं. हम यहां चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की बात कर रहे हैं. पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई ने कोलकाता को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार भी डिफेंडिंग चैंपियन का पलड़ा भारी लग रहा है. पिछले महीने हुई आईपीएल मेगा नीलामी में चेन्नई ने अपने अहम खिलाड़ियों को वापस खरीदकर टीम को काफी मजबूत किया. धोनी ने पहले ही अपनी टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है, ऐसे में हो सकता है धोनी का ये आखिरी सीजन हो. इसलिए चेन्नई की पूरी कोशिश होगी कि टीम यहां धोनी के फेयरवेल में जीत का तोहफा दे. हेड टू हेड की भी बात करें तो केकेआर पर सीएसके का पलड़ा भारी है.

केकेआर की टीम 2 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है और टीम तीसरी बार ऐसा करने के लिए तैयार है. टीम के पास श्रेयस अय्यर के रूप में नए कप्तान हैं. अय्यर की लीडरशिप को हम पहले ही दिल्ली में देख चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि हेड टू हेड में दोनों टीमों में से किसमें सबसे ज्यादा दम है.

CSK vs KKR हेड टू हेड

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने 17 मुकाबलों पर कब्जा किया है, वहीं कोलकाता ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है.

एवरेज स्कोर

चेन्नई- 158

केकेआर- 154


सर्वाधिक स्कोर

चेन्नई- 220

केकेआर- 202


न्यूनतम स्कोर

चेन्नई- 114

केकेआर- 108


सबसे ज्यादा रन

सुरेश रैना- 829

एमएस धोनी- 501

अंबाती रायडू- 428

फाफ डुप्लेसी- 437 

रॉबिन उथप्पा- 349


सबसे ज्यादा विकेट

पवन नेगी 5/22

रवींद्र जडेजा 4/12

मखाया एंटिनी- 4/21

आशीष नेहरा- 4/21

इमरान ताहिर 4/27


सबसे ज्यादा रनों से जीत

चेन्नई- पंजाब के खिलाफ -97 रन

केकेआर- बैंगलोर के खिलाफ- 140 रन


इस सीजन में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

1. एमएस धोनी को आईपीएल के 5000 रनों के क्लब में शामिल होने के लिए 254 रन और चाहिए. धोनी के फिलहाल 220 मैचों में कुल 4746 रन हैं.

2. अंबाती रायडू को आईपीएल के 4000 रनों के क्लब में शामिल होने के लिए 84 रन और चाहिए. रायडू के नाम 175 मैचों में कुल 3916 रन हैं.

3. चेन्नई के ड्वेन ब्रावो के नाम 151 मैचों में कुल 167 विकेट हैं. अगर वो 4 विकेट और ले लेते हैं तो वो 170 विकेट के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. 

4. केकेआर के सुनील नरेन को 150 विकेट पूरे करने के लिए 7 विकेट और चाहिए. अब तक सिर्फ 5 गेंदबाज ऐसा कर पाए हैं. इसमें लसिथ मलिंगा 170 विकेट, ड्वेन ब्रावो- 167 विकेट, अमित मिश्रा 166 विकेट, पीयूष चावला 157 विकेट और हरभजन सिंह 150 विकेट.

5.सीएसके ने अब तक खेले गए अपने आखिरी चारों मैच कोलकाता के खिलाफ जीते हैं.

6.सीएसके ने अब तक खेले गए अपने आखिरी चारों मैच कोलकाता के खिलाफ जीते हैं.

7.अजिंक्य रहाणे को 4000 रन पूरे करने के लिए 49 रन और चाहिए.

8.आईपीएल में केकेआर के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 72, 64, 40 और 32 रन बनाए हैं.