रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम एक समय लगातार तीन जीत के बाद धमाल मचा रही थी लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली हार के बाद टीम अब वापसी की तलाश में है. ऐसे में वानखेड़े में दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर के बीच मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम में एक अहम बदलाव किया गया है. सरफराज खान की जगह मिचेल मार्श को खिलाया गया है. मार्श का ये दिल्ली के लिए डेब्यू मैच है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में हर्षल पटेल की वापसी हुई है जो अपनी बहन के निधन के चलते टूर्नामेंट के बीच में हट गए थे. हर्षल को आकाशदीप की जगह प्लेइंग इलेवन में चुना गया. दोनों टीमें पहली बार इस सीजन में एक-दूसरे के साथ भिड़ रही हैं. दिल्ली की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छठे नंबर पर मौजूद है.
दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मैचों में 2 में जीत और 2 में हार का सामना किया है. वहीं बैंगलोर ने 5 मैच खेले हैं जहां उसे तीन मुकाबलों में जीत मिली है. दिल्ली को अपने आखिरी मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 44 रन से हार मिली थी जबकि बैंगलोर को चेन्नई ने 23 रन से हराया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.