IPL 2022: धोनी ने अचानक नहीं छोड़ी CSK की कप्‍तानी, पंजाब से हार के बाद रवींद्र जडेजा ने खुद ही कर दिया खुलासा

IPL 2022: धोनी ने अचानक नहीं छोड़ी CSK की कप्‍तानी, पंजाब से हार के बाद रवींद्र जडेजा ने खुद ही कर दिया खुलासा

मुंबई. टीम इंडिया (Team India) के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में कप्‍तानी का सफर कोई खास सुहाना नहीं रहा. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से ठीक पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Superkings) की कप्‍तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रवींद्र जडेजा को सीएसके (CSK) का नया कप्‍तान चुना गया. हालांकि नए कप्‍तान के नेतृत्‍व में अब भी चेन्‍नई की टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है. मौजूदा सीजन में चेन्‍नई ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच रविवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद जडेजा ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि धोनी ने सीएसके की कप्‍तानी अचानक ही नहीं छोड़ी है.  

चेन्‍नई के फैसलों में धोनी की अहम भूमिका 
रवींद्र जडेजा अपने कप्तानी कार्यकाल के शुरू में ही इस पद से जुड़े दबाव को महसूस करने लगे हैं लेकिन उन्हें खुशी है कि दबाव की परिस्थितियों को झेलने में मदद करने में उनका साथ देने के लिए महेंद्र सिंह धोनी जैसा शांतचित खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में है. मौजूदा चैंपियन चेन्नई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अभी तक अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल के 26 मार्च को शुरू होने से पहले धोनी ने जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी लेकिन मैदान पर फैसलों में अब भी उनकी भूमिका अहम होती है. यही वजह है कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक जडेजा सीमा रेखा के करीब भी क्षेत्ररक्षण के लिए चले जाते हैं.

हम खुशकिस्‍मत हैं कि माही भाई की सलाह मिलती है 
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में ऐसा लगा कि आखिरी ओवरों में धोनी ही फैसला कर रहे थे. उन्होंने ही शिवम दुबे को 19वां ओवर सौंपा था. जडेजा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को अपनी टीम की 54 रन की हार के बाद कहा, ‘नहीं, लखनऊ के खिलाफ मैच बड़े स्कोर वाला था और डीप मिडविकेट पर कैच लेने का मौका बन सकता था और ऐसे में हमें लगा कि हमारे अच्छे क्षेत्ररक्षक को वहां होना चाहिए. इसलिए मैं गेंदबाजों से अधिक संवाद स्थापित करने की स्थिति में नहीं था.’ जडेजा ने कहा, ‘माही भाई सुझाव देते हैं जो कि अच्छा है. उन्हें बहुत अनुभव है और हमें सलाह के लिए किसी और की तरफ देखने की जरूरत नहीं है. वह दिग्गज हैं तथा इतने वर्षों से कप्तानी करते रहे हैं. इस तरह का अनुभव केवल हमारी टीम में है, इसलिए हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनकी सलाह मिलती है.’