पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) पर बड़ा हमला बोला है. गुजरात (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) इस सीजन की दो नई टीमें हैं और दोनों के बीच पहला मुकाबला खेला गया जिसमें हार्दिक पंड्या की टीम ने जीत हासिल कर ली. मैच में गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 3 गेंद खेलकर गोल्डन डक का शिकार हो गए. गिल ने यहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरुआत कीथी. लेकिन पहले ही ओवर में एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो कैच आउट हो गए.
भड़के सहवाग
गुजरात टाइटंस यहां 159 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन शुभमन गिल के खेलने के इस अंदाज से टीम खुश नहीं दिखी. ऐसे में सहवाग ने भी अपनी राय दी है. सहवाग ने कहा है कि, गिल को इस तरह के बेकार शॉट खेलने की जरूरत नहीं है. वो इस तरह से इतनी जल्दी ऐसे शॉट्स नहीं खेल सकते. सहवाग ने आगे कहा कि, 22 साल के इस बल्लेबाज को सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान देना होगा.
बेसिक क्रिकेट खेलकर भी हासिल कर सकते हैं सफलता
सहवाग ने आगे कहा कि, गिल एक बेहतरीन वनडे बल्लेबाज हैं, क्योंकि टी20 क्रिकेट में सिर्फ वही खिलाड़ी सफलता हासिल करता है जो पावरप्ले के भीतर बाउंड्री मार सकता है. ऐसे में गिल को इसी चीज की जरूरत है. उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए हैं कि वो नए तरह के शॉट सीख चुके हैं लेकिन उन्हें इस तरह के शॉट खेलने की जरूरत नहीं है. अगर वो नॉर्मल क्रिकेट भी खेलें तो वो अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.
सहवाग ने आगे कहा कि, उनके पूर्व साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर आईपीएल में टॉप ओपनर्स में से एक थे. ऐसे में एक खिलाड़ी तभी सफल हो सकता है जब वो अपना रेगुलर शॉट खेले. उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि टी20 क्रिकेट आता है तब वो या तो ज्यादा तेज या ज्यादा धीमे खेलते हैं. पिछले साल उनका स्ट्राइक रेट 120 का था जहां ये लगा था कि ये बढ़ेगा. इस साल मैं ये नहीं चाहता कि वो 150 से शुरुआत करें और फिर ऑफ ट्रैक हो जाएं. बदोनी और हुड्डा जिस तरह से खेल रहे थे शुभमन को भी ऐसे ही खेलना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि, गिल 25-30 रन बनाते हैं और आउट हो जाते हैं. स्ट्राइक रेट एक बार 60.70.80 तक पहुंचे उसके बाद वो खुलकर खेल सकते हैं. लेकिन यहां सबसे बड़ा यही सवाल है कि क्या सचिन, गंभीर ओपनर के तौर पर इस तरह की गलती करते थे. मुझे नहीं लगता.