इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) दो ऐसी टीमें हैं जो अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं. दोनों टीमों को इस सीजन में जोड़ा गया है. ऐसे में अपने पहले ही मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने स्टडियम में बैठे फैंस को चौंका दिया. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले ही ओवर में ये फैसला सही निकला. टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को 0 पर पवेलियन भेज दिया. इस गेंद पर अंपायर को भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने आउट देने से मना कर दिया लेकिन गुजरात के खिलाड़ियों ने रिव्यू लिया जिसके बाद अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया है.
शमी का धमाका
शमी ने गुजरात की तरफ से पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे पहले राहुल को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने क्विंटन डी कॉक को अगले ओवर में विदा किया. इसके बाद लखनऊ की टीम पर काफी ज्यादा दबाव था. शमी ने स्टम्प की लाइन में गेंद डाली जो सीधे डी कॉक को बोल्ड कर गई. लेकिन इसके बाद भी शमी यहां नहीं रुके और और मनीष पांडे को भी चलता किया. उन्होंने पारी के 5वें ओवर में पांडे को आउट किया. तब तक लखनऊ की टीम ने 29 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे जहां बंगाल का पेसर अपने नाम 3 विकेट कर चुका था.
दिग्गजों ने की शमी का तारीफ
शमी की गेंदबाजी को देखने के बाद अब हर कोई इस गेंदबाज की तारीफ कर रहा है. वसीम जाफर ने एक मजाकिया ट्वीट कर कहा कि, शमी की स्विंग यहां लखनऊ के बल्लेबाजों को झूले की तरह लग रही थी. वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि, शमी दुनिया के सबसे धांसू गेंदबाज हैं, भाई को हल्के में मत लेना. जबकि हर्षा भोगले ने कहा कि, आप नई गेंद से इससे बेहतर स्पेल नहीं देख सकते. पहली गेंद काफी शानदार थी.