नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर की आठ फ्रेंचाइजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाडि़यों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इन टीमों के रिटेन किए गए खिलाडि़यों के अलावा जितने भी खिलाड़ी थे वो अब आईपीएल-2022 सीजन के लिए होने वाली मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे. लेकिन इसमें अभी एक ट्विस्ट बाकी है. वो ये कि आईपीएल के अगले सीजन में आठ नहीं दस टीमें हिस्सा लेंगी. यानी मौजूदा आठ टीमों के अलावा दो नई फ्रेंचाइजी के तौर पर लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी आईपीएल में खेलती नजर आएंगी. ऐसे में जबकि आठ टीमों ने अपने पास कुछ खिलाड़ी रिटेन किए हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि आखिर इन दो नई टीमों के पास खिलाड़ी चुनने के क्या अधिकार हैं. तो हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं.
नीलामी से इतर अधिकतम तीन क्रिकेटर चुन सकेंगे
दरअसल, इसे लेकर नियम बिल्कुल साफ है. यानी आठ फ्रेंचाइजियों को जहां अधिकतम चार खिलाड़ी रिटेन करने का अधिकार दिया गया था. वहीं इन दो नई फ्रेंचाइजियों के पास इन आठों फ्रेंचाइजियों के रिलीज किए गए खिलाडि़यों में से अधिकतम तीन-तीन क्रिकेटर चुनने का मौका होगा. यानी मेगा नीलामी से पहले दो नई टीमें तीन-तीन खिलाडि़यों को अपने साथ जोड़ सकती हैं. ऐसे में ये खबरें भी सामने आ रही हैं कि खिलाड़ी इन फ्रेंचाइजियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं. ये चुनाव मेगा नीलामी से इतर होगा.
तीन प्लेयर्स के लिए 33 करोड़ रुपये का पर्स
जहां तक तीन-तीन खिलाडि़यों के चयन की बात है तो इसके लिए भी पर्स निर्धारित किया गया है. इसके तहत नई फ्रेंचाइजी तीन खिलाडि़यों पर अधिकतम 33 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं. इनमें पहले नंबर के खिलाड़ी पर 15 करोड़, दूसरे नंबर के प्लेयर पर 11 करोड़ और तीसरे यानी आखिरी नंबर के खिलाड़ी पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ और अहमदाबाद की टीम में कौन से तीन-तीन खिलाड़ी नजर आते हैं. वैसे, खबरें तो इस तरह की भी सामने आ रही हैं कि पंजाब किंग्स के पूर्व खिलाड़ी केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान बन सकते हैं.