इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कमाल किया और कई ऐसे दमदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया जो इस सीजन धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बीच फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन पर काफी ज्यादा पैसे बरसाए और 11.50 करोड़ रुपए देकर उन्हें अपना बनाया. लिविंगस्टोन वो खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगा चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में शतक ठोका था. ऐसे में अब ये खिलाड़ी पंजाब में मयंक अग्रवाल, धवन और जॉनी बेयरस्टो के साथ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्पोर्ट्स तक ने इस खिलाड़ी से खास बातचीत की जिसमें लिविंगस्टोन ने इस सीजन में अपनी रणनीति का खुलासा किया.
धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी इसपर क्या कहना चाहते हैं?
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. मैंने जिन लोगों से बात की है, जिनके भीतर अब तक खेला है सभी ने यही कहा है कि धोनी एक दमदार कप्तान हैं और मुझे लगता है कि आईपीएल जैसा लीग काफी खुशकिस्मत है कि धोनी इतने सालों से यहां खेल रहे हैं. वहीं युवा खिलाड़ी भी काफी उत्साह से इस लीग में हिस्सा लेते हैं और धोनी और विराट के खिलाफ खेलने के लिए तैयार रहते हैं. मुझे लगता है कि धोनी ने कप्तानी छोड़कर एक बड़ा बदलाव किया है और रवींद्र जडेजा को मौका दिया है. मैंने हमेशा धोनी की अच्छी कप्तानी के बारे में सुना है जहां कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इनकी कप्तानी में खेलना चाहते हैं. आईपीएल के लिए ये एक बड़ा बदलाव है लेकिन हर चीज का अंत होता है.
क्या 11.50 करोड़ रुपए की नीलामी कीमत से आप पर दबाव बन रहा है?
मुझे लगता है कि हमें नीलामी में एक क्रिकेटर के तौर पर खरीदा जाता है जिससे हम अपना काम कर सकें. हमारा काम रन बनाना, विकेट लेना और कैच पकड़ना है. यहां पैसों की कोई बात नहीं है. आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और मैं इस लीग में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.
इस सीजन में आपकी क्या प्लानिंग है?
हम इस सीजन में अग्रेसिव क्रिकेट खेलेंगे और मुझे लगता है कि हमने जो भी खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किया है सभी ठीक ऐसा ही क्रिकेट खेलते हैं. जो चला गया वो चला गया उसे आप बदल नहीं सकते. हमारे पास एक जबरदस्त टीम है और आनेवाला समय हमारे लिए बेहतरीन होने वाला है. हमारी टीम में काफी ज्यादा आत्मविश्वास है. मयंक एक नए कप्तान हैं और पिछले कुछ हफ्तों से कमाल कर रहे हैं. मेरे हिसाब से उनके पास कुछ बेहतरीन आइडिया हैं. हम फैंस का पूरी तरह मनोरंजन करना चाहते हैं.
मयंक अग्रवाल को एक कप्तान के रूप में आप कैसे देखते हैं?
मयंक अग्रवाल के पास एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम उनकी कैसे मदद करते हैं. हम उन्हें आइडिया देने के लिए तैयार हैं. वर्तमान में जिस तरह से वो हमसे बात कर रहे हैं उससे सभी में काफी ज्यादा आत्मविश्वास है. वो ग्रुप में एक शानदार स्पीकर हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि उन्होंने जैसा पहले किया है वो ठीक वैसा ही करेंगे. वो आगे चलकर टीम को लीड करते हैं. आईपीएल में उनके कुछ साल शानदार रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि इस साल भी ऐसा ही रहने वाला है. ऐसे में हमें काफी खुशी है कि, हमारी टीम में शिखर और कुछ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.
अपनी गेंदबाजी, अनिल कुंबले और स्पिनर्स पर क्या कहना चाहते हैं?
मैंने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी में कमाल किया है और अब ये और शानदार होता जा रहा है. अनिल कुंबले का साथ होना हमारे लिए शानदार होगा, उम्मीद है कि हम उनसे स्पिन की कुछ ट्रिक्स सीख पाएंगे. इस डिपार्टमेंट में हमारे पास राहुल चाहर हैं जो अब धीरे धीरे आईपीएल में काफी ज्यादा अनुभवी बन रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में मुंबई के लिए कमाल किया है. लिस्ट में हरप्रीत ब्रार का भी नाम शामिल है, नेट्स में उन्होंने भी कमाल की गेंदबाजी की है. हमारे पास एक युवा स्पिन डिपार्टमेंट है.
आप किस नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे?
मुझे पता है कि मैं कहां बल्लेबाजी करूंगा. मैं मिडल ऑर्डर में खेलूंगा. इसके अलावा मेरे लिए कहीं खेलना थोड़ा मुश्किल है. मैं शायद नंबर 4 या पांच पर बल्लेबाजी करूंगा. मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी से ज्यादा बड़ी एक टीम होती है और आपको उस टीम में एक रोल में फिट होना होता है. मुझे लगता है कि पंजाब किंग्स को मेरी जरूरत मिडल ऑर्डर में ही पड़ेगी. इसलिए मैं अपना पूरा फोकस वहीं दे रहा हूं.