IPL-2022 Exclusive | कंधे में लगी चोट चारू शर्मा के लिए बनी वरदान, कहा - गोल्फ खेल रहा होता तो बजता रहता फोन...

IPL-2022 Exclusive | कंधे में लगी चोट चारू शर्मा के लिए बनी वरदान, कहा - गोल्फ खेल रहा होता तो बजता रहता फोन...

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हाल ही में सप्म्न्न हुए में ऑक्शन (Mega Auction) में एक बड़ी घटना घटी थी. जिसके चलते ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस नीलामी के दौरान पहले दिन ही यानि 12 फरवरी को बोली लगते हुए अचानक बेशोह होकr गिर गए थे. इसके बाद आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने अपने 30 साल पुराने दोस्त चारू शर्मा को आनन-फानन में बुलाया और नीलामी के कार्यक्रम को महज 15 मिनट की देरी से दोबारा शुरू किया जा सका. ऐसे में स्पोर्ट्स टुडे (Sports Today) से ख़ासबातचीत में चारू ने बताया कि कैसे महज 15 मिनट के भीतर वह ऑक्शन हॉल पहुंचे और जब उनके पास कॉल आया तब वह क्या कर रहे थे.

15 मिनट में हो गया था तैयार 
चारू ने उस समय को याद करते हुए कहा, "मैं अपने घर में फैमिली के साथ लंच कर रहा था और टेलीविजन पर नीलामी वगैरा नहीं देख रहा था. तभी अचानक मेरे पास बृजेश पटेल का फोन आया. जो मेरे करीब 30 साल से दोस्त हैं. उन्होंने मुझसे घटना के बारे में बताया और कहा कि 10 से 15 मिनट के भीतर तैयार होकर नीलामी वाले स्थान पर आ जाए. मैंने तुरंत अपनी तैयारी की और महज दो से ढाई मिनट की दूरी पर मेरा घर था. जहां से मैं नीलामी हॉल पहुंचा और मुझे ब्रीफिंग दी गई. जिससे मैने नीलामी शुरू कर दी ."

अच्छा हुआ गोल्फ नहीं खेल रहा था 
वहीं चारू ने आगे बताया कि कैसे कंधा चोटिल होने के कारण वह इन दिनों गोल्फ कोर्स से दूर हैं. वरना वह कभी भी आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं बन पाते. चारु ने कहा, "मैं हर शनिवार को गोल्फ खेलने जाता हूं और किस्मत यह रही कि इन दिनों मेरा कंधा चोटिल चल रहा है. जिसके चलते मैं गोल्फ कोर्स में नहीं था. वरना फोन बजता रहता और मैं कभी नहीं आ सकता. लेकिन उस दिन घर पर आराम कर रहा था तो तुरंत आ सका. मैं जब वहां पहुंचा तब मुझे पता चला कि नीलामी टेलीविजन पर लाइव होनी है तो फिर मैंने तुरंत फोन करके अपने ड्राईवर को भेजा और प्रोड्यूसर से मिलने वाली कमांड को सुनने के लिए ईयरपीस भी तुरंत मंगवाया. इस तरह मैं नीलामी को आगे कर सका. यह सब काफी आनन-फानन में होता चला गया."

 

चारू के ऑक्शनर की भूमिका से जहां फैंस काफी उत्साहित दिखे. वहीं नीलामी टेबल पर बैठे कुछ फ्रेंचाइजी के लोग उनसे नाखुश भी दिखे. जिसको लेकर चारु ने अंत में कहा, "मैं सिर्फ खिलाड़ी के बारे में सोच रहा था. इसलिए मैं नीलामी के दौरान खिलाड़ी को मिलने वाले पैसे पर बोली लगाते हुए थोड़ा समय ले रहा था. जिससे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रकम मिल सके और उसके साथ न्याय हो सके. मानता हूं कि कुछ फ्रेंचाइजी के लोग इससे नाराज थे लेकिन मैं खिलाड़ी को लेकर काफी प्रतिबद्ध था."

 

बता दें कि चारू शर्मा साल 1982  से टेलीविजन पर एंकरिंग और शो होस्ट करते आ रहे हैं. उन्होंने काफी सालों तक दूरदर्शन के लिए काम किया और क्रिकेट के शो फोर्थ अंपायर को भी उन्होंने दो से तीन साल तक होस्ट किया है. इस तरह अपने क्रिकेट के प्रति प्यार और उसके अनुभव के चलते उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से ऑक्शनर की भूमिका अदा की. जिसके चलते नीलामी का कार्यक्रम सुचारू रूप से सफल हो सका. वहीं ह्यू की बात करें तो उनका ब्लड प्रेशर लो हुआ था. जिसके चलते अगले दिन नीलामी के अंत तक वह फिट होकर वापस आ गए थे और उन्होंने इस नीलामी का समापन भी किया.