नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग (बीबीएल) में मैक्सवेल ने बेहतरीन शतक ठोका था. जिसके बाद मैक्सवेल इन दिनों विक्टोरियन प्रीमियर क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं. मैक्सवेल ने इस टूर्नामेंट में भी ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए फिट्जरॉय डोन्कस्टर क्लब की तरफ से खेलते हुए 122 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 14 चौके लगाए. गीलॉन्ग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 236 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन फिट्जरॉय डोन्कास्टर क्लब की तरफ से मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
जबरदस्त फॉर्म में मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का यह शतक क्लब क्रिकेट में आया है. लेकिन ये शतक इसलिए काफ़ी अहम है क्योंकि जिस पिच पर ये मैच खेला गया, वो पूरी तरह से हरी पिच थी और गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी. लेकिन मैक्सवेल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई.
बीबीएल के हाल ही में संपन्न हुए 11वें सीजन में मैक्सवेल ने 13 मैचों में 42.55 की औसत से 468 रन बरसाए हैं. जो इस बात का सबूत देता हैं कि मैक्सवेल इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और आगामी आईपीएल सीजन में वह कोहली की आरसीबी के लिए मैच विनर बन सकते हैं. आरसीबी ने उन्हें आगामी सीजन के लिए 11 करोड़ की रकम देकर रिटेन किया है. जिससे एक बार फिर मैक्सवेल टीम को ख़िताब दिलाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. मैक्सवेल के अलावा आरसीबी ने कोहली को 15 करोड़ तो सिराज को 7 करोड़ में रिटेन किया है.