इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहले क्वालीफायर (Qualifier 1) की शुरुआत हो चुकी है जहां गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें आमने- सामने हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर से बारिश का साया हट चुका है. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की टीम पहले रैंक में टॉप पर है जबकि दूसरी नंबर पर राजस्थान है. राजस्थान की टीम ने साल 2008 का पहला एडिशन जीता था. ऐसे में टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंचना चाहेगी. इससे पहले गुजरात की टीम राजस्थान को इस टूर्नामेंट में मात दे चुकी है. आशीष नेहरा की कोचिंग और हार्दिक पांड्या की कप्तानी यहां गुजरात के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. गुजरात में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. टीम में अल्जारी जोसेफ की वापसी हुई है वहीं टीम के सबसे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को बाहर हैं.
टीम की तरफ से शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा दमदार फॉर्म में हैं जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम की तरफ से कप्तान पांड्या 413 रन के साथ नंबर 1 हैं. डेविड मिलर, राशिद खान और मोहम्मद शमी भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ राजस्थान की बात करें तो कुमार संगकारा और संजू सैमसन की जोड़ी ने टीम को 4 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचाया है.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर का नाम है. बटलर के कुल 629 रन हैं. जबकि टीम के गेंदबाज युजव्रेंद चहल 26 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. संजू सैमसन और देवदत्त पड्डिकल समय के साथ टीम का साथ दे रहे हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन भी गेंदबाजी में धमाल मचा रहे हैं. राजस्थान की टीम यहां शुरुआत से ही अपने पूर्व कप्तान और मेंटोर शेन वॉर्न को याद कर टूर्नामेंट खेल रही है. टीम वॉर्न के लिए खिताब अपने नाम करना चाहती है.
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय