IPL 2022, Gujrat Schedule : हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली क्या गुजरात मारेगी मैदान, यहां जाने टीम का पूरा शेड्यूल

IPL 2022, Gujrat Schedule : हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली क्या गुजरात मारेगी मैदान, यहां जाने टीम का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग मानी जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होना है और इसका ख़िताब जीतने के लिए सभी 10 टीमें मैदान में उतर चुकी हैं. इस बार का आईपीएल बहुत ही ख़ास है क्योंकि इसमें 8 नहीं बल्कि 10 टीमें भाग ले रही है. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) भी पहली बार मैदान मारना चाहेगी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल में अभी तक धमाल मचाने वाले हार्दिक पांड्या अब कप्तान के रूप में पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. चलिए ऐसे में जानते हैं गुजरात का आईपीएल 2022 के लिए पूरा शेड्यूल:-

28 मार्च- बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, शाम 7.30 बजे, वानखेडे स्टेडियम

2 अप्रैल- बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम 


11 अप्रैल- बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7.30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम


14 अप्रैल- बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7.30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम


17 अप्रैल- बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे


23 अप्रैल- बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दोपहर 3.30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम


27 अप्रैल- बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7.30 बजे, वानखेडे स्टेडियम


30 अप्रैल- बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3.30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम


3 मई- बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7.30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम


6 मई- बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7.30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम


10 मई- बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम 


15 मई- बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दोपहर 3.30 बजे, वानखेडे स्टेडियम


19 मई- बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7.30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम


आईपीएल 2022 के लिए गुजराच टाइटंस टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह मन्नू, मैथ्यू वेड, ऋषिमान साहा, रहमानुल्ला गुरबाज, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, राशिद खान, वरुण एरॉन, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, लॉकी फर्ग्यूसन, आर साई किशोर.